जमशेदपुर : सोनारी कागलनगर सतगुरु अपार्टमेंट निवासी निशा कोड़ा की स्कोडा कार पुलिस ने आसनसोल के कुल्टी थाना से बरामद कर ली है. बुधवार देर रात पुलिस कार लेकर सोनारी थाना पहुंची. निशा कोड़ा से लूटपाट के बाद चौड़ा राजू व उसके साथी स्कोडा कार को कुल्टी थाना क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गये थे.
Advertisement
आसनसोल से बरामद निशा की कार लेकर लौटी पुलिस, पुरुलिया में मिला चौड़ा राजू का लोकेशन
जमशेदपुर : सोनारी कागलनगर सतगुरु अपार्टमेंट निवासी निशा कोड़ा की स्कोडा कार पुलिस ने आसनसोल के कुल्टी थाना से बरामद कर ली है. बुधवार देर रात पुलिस कार लेकर सोनारी थाना पहुंची. निशा कोड़ा से लूटपाट के बाद चौड़ा राजू व उसके साथी स्कोडा कार को कुल्टी थाना क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गये थे. […]
कुल्टी पुलिस ने जिस स्थल से कार बरामद किया था उस स्थल की सीसीटीवी फुटेज में सोनारी पुलिस को चौड़ा राजू समेत उसके दो साथियों की तस्वीर मिली है.
हालांकि अभी लूटपाट में शामिल चौड़ा राजू व उसके दो साथी नहीं पकड़े गये है. चौड़ा राजू के मोबाइल का अंतिम लोकेशन पुरुलिया में मिला है. पुलिस टीम आसनसोल व पुरुलिया में चौड़ा राजू की तलाश कर रही है. मालूम हो कि गत 24 जुलाई को सोनारी कागलनगर सतगुरु अपार्टमेंट निवासी निशा कोड़ा से कपाली में बदमाशों ने लूटपाट की.
निशा कोड़ा ने सोनारी थाना में ताजदार समेत अन्य के खिलाफ अपहरण व लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में पुलिस मानगो ग्रीन वाटिका निवासी ताजदार आलम समेत लूटपाट में शामिल उसके दो साथी कयामुद्दीन अंसारी और कादिर मोमिन को गिरफ्तार कर जेल चुकी है. घटना को अंजाम देने वालों में चौड़ा राजू समेत उसके दो साथी फरार हैं.
10 लाख का इनामी है चौड़ा राजू. फरार चौड़ा राजू पर 10 लाख रुपये का इनाम है. उसपर हत्या, लूट समेत कई मामले दर्ज हैं. चौड़ा राजू के खिलाफ मानगो, आजादनगर, कपाली समेत विशाखापट्टनम और बंगाल के थानों में कई मामले दर्ज हैं. उसकी तलाश कई राज्यों की पुलिस कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement