जमशेदपुर : सब इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता और उनकी पत्नी के बीच विवाद के बाद फायरिंग की घटना पर जिला स्पेशल ब्रांच और सीआइडी की टीम ने विभागीय एसपी को रिपोर्ट सौंपी है. रिपोर्ट में पति-पत्नी के बीच विवाद के कारणों के साथ पत्नी के मुंह बोले भाई चंदन से जुड़ी बातों का भी खुलासा किया गया है.
Advertisement
मनोज-पूनम के मामले में सीआइडी व स्पेशल ब्रांच ने सौंपी रिपोर्ट
जमशेदपुर : सब इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता और उनकी पत्नी के बीच विवाद के बाद फायरिंग की घटना पर जिला स्पेशल ब्रांच और सीआइडी की टीम ने विभागीय एसपी को रिपोर्ट सौंपी है. रिपोर्ट में पति-पत्नी के बीच विवाद के कारणों के साथ पत्नी के मुंह बोले भाई चंदन से जुड़ी बातों का भी खुलासा किया […]
मालूम हो कि 26 जुलाई को मनोज गुप्ता ने चंदन और उसकी मां के साथ पत्नी पर फायरिंग की थी. इसमें चंदन की मां की मौत हो गयी जबकि पूनम व चंदन गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. घटना के बाद दो दिन बाद 29 जुलाई को मनोज गुप्ता ने सरेंडर किया था. इस दौरान वह कहां छुपा था और उसे किसने शरण दी इसकी जानकारी भी रिपोर्ट में दी गयी है.
स्पेशल ब्रांच व सीआइडी ने अपनी रिपोर्ट में मनोज गुप्ता के अलग-अलग थानों में रहने के दौरान की गयी कार्रवाई, उनकी ड्यूटी का भी जिक्र किया है. चंदन की स्थिति में सुधार के बाद उसे एचडीयू से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. पूनम गुप्ता की स्थिति में भी सुधार हो रहा है. एक-दो दिन में पूनम को भी वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है.
बिल नहीं किया जमा, तो हाथ का नहीं किया ऑपरेशन : चंदन और पूनम का बिल 2.40 लाख रुपये से अधिक हो गया है. पूनम की बेटियां और चंदन के छोटे भाई अब तक रुपये का इंतजाम नहीं कर पाये है. चंदन को पेट के अलावा बायीं हाथ में गोली लगी थी.
गोली तो निकाल दी गयी है लेकिन डॉक्टरों ने हाथ में प्लेट लगाने को कहा है. इसके लिए ऑपरेशन की जरूरत है. अस्पताल ने पहले बिल जमा करने को कहा है.
जेल में रोहित सिंह से मनोज की मुलाकात
बिल्डर रोहित सिंह धोखाधड़ी के मामले में घाघीडीह जेल में बंद है. उसी जेल में सब इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता भी बंद है. मनोज को जेल के मेडिकल वार्ड में रखा गया है. सूचना है कि मनोज की मुलाकात रोहित सिंह से हुई है.
मनोज गुप्ता जिस नौलखा अपार्टमेंट में रहता है वह राेहित सिंह का ही है. कदमा-सोनारी थाना में रहने के दौरान मनोज गुप्ता की रोहित सिंह से काफी बनती थी. बताया जाता है कि रोहित सिंह को कई मामलों में मनोज गुप्ता ने सहयोग किया था जिसके एवज में उसने मनोज को फ्लैट दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement