7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देशभर के 5000 में से जमशेदपुर समेत 20 शहरों का हुआ है चयन

जमशेदपुर : देश में स्वच्छता को लेकर हुए एसबीएम-1 सर्वेक्षण में देश के पांच हजार शहरों में से जमशेदपुर समेत 20 शहरों का चयन हुआ है. स्वच्छता सर्वेक्षण में जमशेदपुर अक्षेस का देशस्तर पर 15 अौर राज्य में पहला स्थान मिलने के कारण स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार स्वच्छ भारत मिशन के एक्सेसर डॉ शक्ति कुमार […]

जमशेदपुर : देश में स्वच्छता को लेकर हुए एसबीएम-1 सर्वेक्षण में देश के पांच हजार शहरों में से जमशेदपुर समेत 20 शहरों का चयन हुआ है. स्वच्छता सर्वेक्षण में जमशेदपुर अक्षेस का देशस्तर पर 15 अौर राज्य में पहला स्थान मिलने के कारण स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार स्वच्छ भारत मिशन के एक्सेसर डॉ शक्ति कुमार दुबे शहर पहुंचे थे.

यहां पर उन्होंने राज्य का पहला मॉडर्न एसी टॉयलेट का निरीक्षण किया. श्री दुबे ने शुक्रवार, शनिवार अौर रविवार को शहर के विभिन्न जगहों पर पहुंचकर जमीनी स्तर पर किये गये कार्यों का मुआयना किया.
शहर में स्वच्छता को लेकर किये गये डोर-टू-डोट वर्क, कचरा निष्पादन के कार्य, स्वच्छता के बेस वर्क, अॉन साइट कंपोस्टिंग, गाड़ी समेत अन्य लॉजिस्टिक के इंतजाम, राजस्व की स्थिति, संगीत बजाकर कचरा उठाव की गाड़ी, जीपीएस युक्त कचरा उठाव गाड़ी, कबाड़ महोत्सव के आउट कम, प्लास्टिक कैरी बैग को सख्ती से लागू करने, स्वच्छता एप डाउललोड करने, प्लास्टिक के स्थान पर कपड़ायुक्त फ्लैक्स बोर्ड, नारंगी से टॉयलेट क्लीनर समेत अन्य चीजों को जमीनी स्तर किये गये कार्यों का निरीक्षण किया.
इस दौरान जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, सिटी मैनेजर शकील अनवर मेहंदी ज्योति पूंज पांडेय, स्वच्छता पर्यवेक्षक डीके पांडेय अौर अक्षेस के स्वच्छ भारत मिशन की टीम उपस्थित थी.
यह गर्व की बात है कि भारत सरकार के स्तर से पांच हजार शहरों में जमशेदपुर समेत 20 शहरों का चयन से किया गया है. जमशेदपुर में भारत सरकार के वरीय पदाधिकारी आकर स्वच्छता को लेकर किये यूनिक कार्यों, मॉडल का निरीक्षण किया. जमीनी स्तर पर किये गये कार्यों की सराहना की.
कृष्ण कुमार, विशेष पदाधिकारी, जमशेदपुर अक्षेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें