31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या हिल डैम में एक व चाकुलिया नहर में तीन डूबे

चाकुलिया : चाकुलिया के बायीं नहर व पुरुलिया अयाेध्या हिल डैम में बुधवार को नहाने के क्रम में डूबने से चार छात्रों की मौत हो गयी. बायीं नहर में डूबने वालों में 16 वर्षीय रामकृष्ण मिशन के 10वीं कक्षा के छात्र शुभम सिंह, मोहत अग्रवाल और हर्ष मानसिंगका हैं, जबकि हिल डैम में डूबने वाले […]

चाकुलिया : चाकुलिया के बायीं नहर व पुरुलिया अयाेध्या हिल डैम में बुधवार को नहाने के क्रम में डूबने से चार छात्रों की मौत हो गयी. बायीं नहर में डूबने वालों में 16 वर्षीय रामकृष्ण मिशन के 10वीं कक्षा के छात्र शुभम सिंह, मोहत अग्रवाल और हर्ष मानसिंगका हैं, जबकि हिल डैम में डूबने वाले बारीडीह निवासी प्रतीक कुमार (27) है. सभी छात्रों के शव को बरामद कर लिया गया है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों छात्र नहर में नहा रहे थे.

इसी दौरान तेज बहाव में तीनों बह गये. करीब चार बजे लोगों ने उसी स्थान पर एक बाइक, तीन बैग, कुछ कपड़े और चप्पल देखा. परंतु तीनों छात्र दिखायी नहीं पड़े. ग्रामीणों की सूचना पर झामुमो नेता मनोरंजन महतो ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. तत्काल थाना प्रभारी त्रिभुवन राम मौके पर पहुंचे. बैग की तलाशी ली गयी. इसमें तीनों छात्रों के नाम के बारे में जानकारी मिली. स्थानीय युवकों द्वारा किताब में लिखे नाम के आधार पर परिजनों को इसकी जानकारी दी गयी.

छह घंटे बाद मिला तीनों का शव :

गोताखोरों की मदद से छह घंटे बाद रात करीब 8.30 बजे शुभम, मोहित और हर्ष के शव को बरामद किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ लेखराज नाग, सीओ अरविंद ओझा मौके पर पहुंचे. बीडीओ लेखराज नाग ने स्वर्णरेखा परियोजना के पदाधिकारियों से बात कर नहर का पानी बंद कराया. पानी कम होने के साथ-साथ गोताखोरों ने तीनों को खोजना शुरू किया.

घटना की सूचना पाकर विधायक कुणाल षाड़ंगी, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य समीर महंती भी मौके पर पहुंचे. शवों को विधायक कुणाल षाड़ंगी अपनी वाहन से चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश चंद्र महतो ने जांच के बाद तीनों छात्रों को मृत घोषित कर दिया. शवों को अस्पताल में रखा गया है. गुरुवार को शवों का पोस्टमार्टम घाटशिला अनुमंडल अस्पताल होगा.

दोस्त विनीत का बर्थ डे मनाने पुरुलिया गया था प्रतीक

जमशेदपुर : भारतीय नाै सेना से सेवानिवृत पेटी ऑफिसर टीपी मल्ल के 27 वर्षीय पुत्र प्रतीक कुमार की पुरुलिया जिला के बागमुंडी थाना अंतर्गत अयाेध्या हिल डैम में बुधवार काे डूबने से माैत हाे गयी. बारीडीह एनटीटीएफ कॉलाेनी निवासी प्रतीक दाेस्त विनीत का जन्मदिन मनाने के लिए दिन में साढ़े दस बजे घर से निकला था. प्रतीक अपने छह दाेस्ताें के साथ शुभम की गाड़ी में सवार हाेकर दाे बजे अयाेध्या हिल पहुंचे थे.

शुभम काे छाेड़ सभी पांचाें साथी बांध की ओर चले गये. आधे घंटे बाद ही प्रतीक का पैर फिसल गया, इसे वह पानी में समा गया. शुभम ने इस मामले की जानकारी बागमुंडी थाना और आसनसाेल स्थित एनडीआरफ की टीम काे दी. िफर परिजनाें काे घटना की जानकारी मिली.
प्रतीक के पिता एनटीटीएफ में पदस्थापित हैं. उन्हें जानकारी मिलने पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील सिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में पूर्व सैनिक अयाेध्या हिल के लिए रवाना हुए. पांच घंटे बाद पुरुलिया सिविल डिफेंस की टीम के सहयाेग से पानी में तैरता हुआ प्रतीक का शव बरामद कर लिया गया.
बागमुंडी पुलिस ने शव काे अंत्यपरीक्षण के लिए पुरुलिया अस्पताल भेज दिया है. गुरुवार काे शव का अंत्यपरीक्षण हाेगा, जिसके बाद पुलिस शव काे परिजनाें काे साैंपेगी.
प्रतीक के पिता तारकेश्वर प्रसाद मल्ल ने बताया कि प्रतीक जुगसलाई से साढ़े दस बजे ट्यूशन पढ़ने के बाद घर लाैटा. इसके बाद उसने दाेस्ताें संग विनीत के जन्मदिन में शामिल हाेने के लिए अयाेध्या हिल जाने की बात कही. उन्हाेंने इतनी दूर जाकर बर्थडे मनाने से मना किया.
प्रतीक ने कहा कि सभी ने तय कर लिया है. वहां जायेंगे. इसके बाद वे लाेग एक कार में सवार हाेकर निकल गये. उन्हें तीन बजे इस घटना की जानकारी साथ गये दाेस्ताें के एक अभिभावक ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें