जमशेदपुर : छेड़खानी व अश्लील मैसेज करने के मामले में समझौता करने के दबाव से परेशान एक युवती बुधवार को वर्कर्स कॉलेज के पास सुवर्णरेखा नदी पर आत्महत्या करने पहुंच गयी. युवती ने मंगलवार को ही आरोपी अमन कुमार के खिलाफ कोर्ट में गवाही दी थी. नदी किनारे युवती करीब पांच घंटे तक बैठी रही और अपना मोबाइल भी ऑफ कर रखा था.
Advertisement
जमशेदपुर : मैं बस इतना चाहती हूंं कि आरोपी को सजा मिले
जमशेदपुर : छेड़खानी व अश्लील मैसेज करने के मामले में समझौता करने के दबाव से परेशान एक युवती बुधवार को वर्कर्स कॉलेज के पास सुवर्णरेखा नदी पर आत्महत्या करने पहुंच गयी. युवती ने मंगलवार को ही आरोपी अमन कुमार के खिलाफ कोर्ट में गवाही दी थी. नदी किनारे युवती करीब पांच घंटे तक बैठी रही […]
युवती सुबह दस बजे घर से कंप्यूटर क्लास जाने की बात कह घर से निकली थी. जब वह घर नहीं लौटी, तो घर वालों ने उसे ढूंढ़ना शुरू किया, तो वह वर्कर्स कॉलेज के पास सुवर्णरेखा नदी के किनारे बैठी मिली. घर वाले युवती को घर चलने की बात कह रहे थे, लेकिन वह लौटने को तैयार नहीं थी. काफी समझाने के बाद वह घर लौटी.
कंप्यूटर क्लास जाने की बात कह निकली
घर से, छह घंटे बाद नदी किनारे मिली
मामले में युवती नहीं करना चाहती है समझौता
युवती ने बताया कि मंगलवार को उसने छेड़खानी व अश्लील मैसेज भेजने वाले के खिलाफ कोर्ट में गवाही दी. इस दौरान कई लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया. वे मामले को रफा-दफा करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन वह चाहती है कि आरोपी को गलती की सजा मिले, ताकि कोई और युवक किसी लड़की को परेशान न करे. लेकिन समझौता कराने के लिए कई लोग दबाव बना रहे हैं. इसी कारण से वह मंगलवार से ही डिस्टर्ब थी और आत्महत्या करने का मन बना लिया था.
युवती ने बताया कि उसके कारण पूरा परिवार परेशान है. युवती की मां ने बताया कि मामले में समझौता करने के लिए कई लोग दवाब दे रहे हैं, लेकिन उसकी बेटी समझौता नहीं करना चाहती. युवक काफी दिनों से बेटी को परेशान कर रहा था. मामले में आरोपी पिछले सात महीने से घाघीडीह जेल में बंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement