जमशेदपुर : एक बार फिर शहर में दुष्कर्म की घटना सामने आयी है. इस बार मामला सिदगोड़ा थाना क्षेत्र का है. यहां रविवार रात 10 नंबर बस्ती के तीन बदमाशों ने घर में अकेली सो रही महिला का अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद घर से एक किलोमीटर दूर ले जाकर गैंगरेप किया. तीनों बदमाशों ने महिला का अश्लील वीडियो भी बनाया.
मामले की किसी से चर्चा करने या पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके अलावा वीडियो वायरल करने की भी चेतावनी दी. वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश फरार हो गये. सोमवार को पीड़िता ने सिदगोड़ा थाना में प्रथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने पीड़िता के साथ घटनास्थल की जांच की. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पीड़िता ने बताया, वह दो लोगों को जानती है. दो युवक बजरंगी और खैसी हैं. जबकि उसके साथी को नहीं पहचानती है. सभी 10 नंबर बस्ती के रहने वाले हैं.
आज पीड़िता की मेडिकल जांच करायेगी पुलिस
पीड़िता ने सिदगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करायी है. मामले की जांच की जा रही है. सभी आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. मंगलवार को पीड़िता की मेडिकल जांच करायी जायेगी.