जमशेदपुर : कोलकाता से मानगो लौटने के क्रम में लोधासुली में मंगलवार को सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी. जबकि दो बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गये. मृतक मो. शहबाज और कार चालक मो. फिरोज मानगो आजादनगर के रहने वाले हैं. शहबाज का घर आजादबस्ती बहरामैदान के पास, जबकि फिरोज ओल्डपुरुलिया रोड नंबर 14 के है.
दुर्घटना में शहबाज की बहन खुशबू और उसके दो बच्चे भी घायल हुए हैं. उन्हें झाड़ग्राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शहबाज सऊदी अरब में काम करता था. वहीं, उसकी बहन भी रहती थी. दोनों मंगलवार दोपहर कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरे. उन्हें लेने के लिए फिरोज इनोवा लेकर गया था. बहन और उसके बच्चे गाड़ी के पीछे थे. शहबाज, फिरोज की बगल वाली आगे की सीट पर बैठा था. लोधासुली के पास सामने से आ रही एक मछली गाड़ी की इनोवा से सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद पीछे से दूसरी गाड़ी ने भी ठोकर मार दी.