25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर चोरों का जाल तोड़ने में पुलिस विफल

जमशेदपुर : साइबर चोर गिरोह का जाल तोड़ने में पूर्वी सिंहभूम पुलिस पूरी तरह विफल रही है. साइबर ठगी के शिकार मामलों में कोई बड़ी उपलब्धि अब तक पुलिस के नाम नहीं आयी है. हर दिन साइबर ठग लोगों के खाते से रुपये उड़ा रहे. हर बार अलग-अलग तरीकों से ठगी को अंजाम दिया जा […]

जमशेदपुर : साइबर चोर गिरोह का जाल तोड़ने में पूर्वी सिंहभूम पुलिस पूरी तरह विफल रही है. साइबर ठगी के शिकार मामलों में कोई बड़ी उपलब्धि अब तक पुलिस के नाम नहीं आयी है. हर दिन साइबर ठग लोगों के खाते से रुपये उड़ा रहे. हर बार अलग-अलग तरीकों से ठगी को अंजाम दिया जा रहा.

मामला साइबर थाना तक भी पहुंच रहा है, लेकिन तकनीकी रूप से दूर से घटना को अंजाम देने वाले साइबर चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है. बीते 48 घंटों में परसुडीह, बागबेड़ा और कदमा में गिरोह ने अलग-अलग तरीके से लोगों को अपना शिकार नाया, जिसकी शिकायत शुक्रवार को पीड़ितो ने साइबर थाना में की है.

परसुडीह में एप में फंसाकर निकाले 45 सौ. परसुडीह सोपोडेरा निवासी परमवीर आर्य के खाता से 45 सौ रुपये उड़ा लिये गये है. परमवीर के दोस्त ने ओएलएक्स पर बाइक बिक्री का विज्ञापन दिया था. बुधवार को बाइक खरीदने के इच्छुक व्यक्ति ने उसे मैसेज पर एप के जरिये 10 हजार भेजने की बात कही. बाकी रकम कैश देने को कहा. दोस्त के कहने पर उसने एप को स्वीकार कर लिया. इसके बाद उस व्यक्ति ने खाता में रुपये नहीं होने के कारण 10 हजार ट्रांसफर नहीं हो पाने की बात कही. खाता में रुपये डालते ही दो बार में 45 सौ की निकासी कर ली गयी.

न फोन आया और न मैसेज, निकल गये 60 हजार. बागबेड़ा कॉलोनी निवासी राजेंद्र प्रसाद के खाता से साइबर गिरोह ने 60 हजार उड़ा लिये. राजेंद्र प्रसाद एक शादी समारोह में गांव गये थे. लौटने पर पासबुक अपडेट कराने गये तो पता उन्हें इसका पता चला. दो बार में 10,700 और 120 रुपये का भी निकासी की गयी थी. वह राशि वापस आ गयी लेकिन 60 हजार निकल गये. उन्हें न तो किसी का फोन आया था न ही कोई मैसेज मिला था.

अमेजन पर विज्ञापन देकर 17 सौ ठगे. कदमा बीएच एरिया निवासी से अमेजन पर फायर स्टिक का विज्ञापन देकर 17 सौ रुपये ठग लिये गये. साइबर थाना में तीनों घटनाओं की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें