जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के सभी स्कूलों को 16 जून तक बंद रखने का आदेश डीसी अमित कुमार ने दिया है. डीसी के निर्देश पर जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार ने एक अादेश मंगलवार को जारी किया. आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूल प्रबंधकों पर कार्रवाई की जायेगी.
Advertisement
जिले के स्कूलों को 16 जून तक बंद रखने का आदेश
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के सभी स्कूलों को 16 जून तक बंद रखने का आदेश डीसी अमित कुमार ने दिया है. डीसी के निर्देश पर जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार ने एक अादेश मंगलवार को जारी किया. आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूल प्रबंधकों पर कार्रवाई की जायेगी. सोमवार से सरकारी व मंगलवार से […]
सोमवार से सरकारी व मंगलवार से खुले प्राइवेट स्कूल. गर्मी की छुट्टी खत्म होने के बाद सोमवार से सरकारी स्कूल खुल गये थे. मंगलवार से इक्के-दुक्के प्राइवेट स्कूल भी खुले थे.
शिक्षा सचिव के आदेश से ऊहापोह की स्थिति. सोमवार से सरकारी स्कूल खुल गये थे. भीषण गर्मी को देखते हुए रांची, सरायकेला-खरसांवा, पलामू समेत कई अन्य जिलों के डीसी ने स्थानीय स्तर पर एक पत्र जारी किया, जिसमें गर्मी को देखते हुए 16 जून तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया.
लेकिन पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त ने मंगलवार की दोपहर को आदेश जारी किया कि 16 जून तक स्कूल बंद रहेंगे. उनके आदेश जारी होने के कुछ देर बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने भी एक पत्र जारी कर दिया. जिसमें बताया कि सरकारी स्कूलों में पहली से तीसरी क्लास तक के बच्चों को 22 जून तक छुट्टी दी जाती है. वहीं चौथी से आठवीं तक की क्लास सुबह 6.30 से 9.30 बजे तक चलेगी.
नौवीं से 12वीं तक की क्लास सुबह 6.30 बजे से 10.30 बजे तक संचालित होने का भी उन्होंने निर्देश दिया. इस पत्र के जारी होने के बाद सरकारी स्कूलों के शिक्षकों में ऊहापोह की स्थिति पैदा हो गयी कि आखिर किस पत्र के आदेश को माना जाये. विभागीय सचिव का आदेश मान्य होगा या जिले के डीसी का. इस मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि स्थानीय जिला प्रशासन का आदेश ही मान्य होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement