23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार माह से लटका केयू के संविदा कर्मियों के नवीनीकरण का मामला

बार-बार रिमाइंडर के बावजूद आगे नहीं बढ़ रही प्रक्रिया कर्मचारियों ने दी चेतावनी, जुलाई से नहीं करेंगे काम जमशेदपुर : कोल्हान विवि में संविदा पर बहाल किये गये कर्मचारियों के नवीनीकरण का मामला लटका हुआ है. पिछले चार महीने से बार-बार विवि को रिमाइंडर दी जा रही है, लेकिन इस मामले में अब तक किसी […]

बार-बार रिमाइंडर के बावजूद आगे नहीं बढ़ रही प्रक्रिया

कर्मचारियों ने दी चेतावनी, जुलाई से नहीं करेंगे काम
जमशेदपुर : कोल्हान विवि में संविदा पर बहाल किये गये कर्मचारियों के नवीनीकरण का मामला लटका हुआ है. पिछले चार महीने से बार-बार विवि को रिमाइंडर दी जा रही है, लेकिन इस मामले में अब तक किसी प्रकार का कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है. संविदा कर्मियों की फाइल विवि के रजिस्ट्रार कार्यालय में पड़ी हुई है.
लेकिन किसी प्रकार की उस पर कार्रवाई नहीं होने की वजह से संविदा कर्मी भी पशोपेश में हैं कि आखिर उनके कार्यकाल को रिन्यू किया जायेगा या नहीं, इसकी जानकारी उन्हें खुद नहीं है. दरअसल, विवि में कुछ शिक्षक या शिक्षकेतर कर्मियों को 11 महीने के संविदा पर बहाल किया जाता है. 11 महीने के बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाता है.
इसके बाद विवि नये सिरे से उनके कॉन्ट्रैक्ट को रिनुअल करता है. कोल्हान विवि के सभी कॉलेजों में कर्मचारियों की कमी को देखते हुए सेवानिवृत्त हो चुके व अन्य को संविदा पर रखा जाता है. पिछले चार महीने से ये कर्मचारी बिना किसी मानदेय के तो काम कर ही रहे हैं, साथ ही वे इसे लेकर चिंतित भी हैं कि आखिरी चार माह गुजरने के बाद भी उनके संविदा को रिन्यूअल क्यों नहीं किया रहा है.
को-ऑपरेटिव कॉलेज के कर्मचारियों ने फैसला किया है कि अगले एक-दो दिन में वे कोल्हान विवि जाकर इस संबंध में ज्ञापन सौंपेंगे. अगर जल्द ही समाधान नहीं किया गया तो जुलाई माह से वे काम करना बंद कर देंगे. संविदा कर्मचारियों को मासिक 7000 रुपये मानदेय पर रखा जाता है. पिछले साल जुलाई में कोल्हान विवि ने इनके मानदेय में 2100 रुपये बढ़ोत्तरी की घोषणा की थी. एक साल बाद भी घोषणा पर अमल नहीं किया गया. संविदा समाप्त होने से पहले जो भुगतान किया गया वह पुराने रेट पर यानी 7000 रुपये के हिसाब से ही किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें