जमशेदपुर : सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना के अंतर्गत लंबित हिस्से में अंतत: पांच सालों में सुंदरनगर में 1.91 किमी लंबी अंडरग्राउंड टनल बनकर तैयार हो गयी है. टनल का निर्माण मेसर्स वाटर फ्रंट कंस्ट्रक्शन कंपनी पुणे ने किया है. वर्ष 2019 में निर्धारित समय से करीब तीन वर्ष विलंब से इस प्रोजेक्ट के पूरे होने से इस साल खेतों में पानी पहुंचाने के साथ जलापूर्ति के लिए वैकल्पिक पानी उपलब्धता सुनिश्चित करने का काम स्थायी रूप से आसानी से किया जायेगा.
हालांकि गजिया बराज से जुड़े इस प्रोजेक्ट को पूर्ण रूप से चालू होने में थोड़ा वक्त अौर लगेगा. वहीं, इस प्रोजेक्ट से खरकई दायीं अौर बायीं ओर मुख्य नहर से पटवन के अलावा सीतारामपुर डैम में गर्मी के दिनों में पर्याप्त पानी स्टोरेज कर लोगों को मुहैया किया जा सकेगा.