जमशेदपुर : मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड की युवती के साथ खड़िया बस्ती के राेहित कुमार झा ने शादी का झांसा देकर ढाई साल तक शारीरिक संबंध बनाया. पीड़िता ने जब इसकी शिकायत रोहित के घरवालों से की तो उसे डिमना चौक के पास बुलाकर मारपीट की गयी. उससे मोबाइल छीन लिया गया.
Advertisement
उलीडीह : शादी करने का झांसा देकर बनाया संबंध
जमशेदपुर : मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड की युवती के साथ खड़िया बस्ती के राेहित कुमार झा ने शादी का झांसा देकर ढाई साल तक शारीरिक संबंध बनाया. पीड़िता ने जब इसकी शिकायत रोहित के घरवालों से की तो उसे डिमना चौक के पास बुलाकर मारपीट की गयी. उससे मोबाइल छीन लिया गया. युवती ने उलीडीह […]
युवती ने उलीडीह थाना में रोहित कुमार झा, उसके पिता राजेंद्र झा, दो बहन, दो चचेरे भाई के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. युवती के अनुसार वह रोहित को तीन साल से जानती है. वह गम्हरिया की एक कंपनी में काम करता है. पहले वह भालुबासा में इलेक्ट्राॅनिक्स शो रूम में सेल्समैन था.
24 नवंबर 2016 को रोहित उसे खड़िया बस्ती में मकान दिखाने के बहाने ले गया और उससे शारीरिक संबंध बनाया. बाद में शादी का आश्वासन देकर वह ढाई साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा, फिर शादी से इनकार कर दिया. 27 मई 2019 को रोहित के पिता को फोन कर इसकी जानकारी दी तो रोहित के पिता ने शाम छह बजे उसे डिमना चौक बुलाया. वहां पहले से रोहित उसके पिता राजेंद्र झा, दो बहनें और दो चचेरे भाई मौजूद थे. सभी उससे मारपीट करने लगे.
वह एमजीएम पुलिस पहुंची और सभी को थाना ले आयी. 28 मई को पुलिस ने दाेनों पक्ष को थाना बुलाया. वह एमजीएम थाना पहुंची, लेकिन रोहित समेत उसके घरवाले नहीं आये. इसके बाद युवती ने उलीडीह थाना में रोहित व परिजनों पर मामला दर्ज कराया. पुलिस के अनुसार पीड़िता के बयान पर दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी फरार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement