सवर्ण आरक्षण : अॉनलाइन आवेदन के बाद जारी हुआ पहला प्रमाण-पत्र
जमशेदपुर : आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को आर्थिक आधार पर आरक्षण का लाभ दिलाने के लिए पूर्वी सिंहभूम में अॉनलाइन जिला प्रमाण पत्र (इडब्ल्यूसी) बनना शुरू हो गया है.
जमशेदपुर अंचल से 20 अौर मानगो अंचल से शुक्रवार शाम 02 सर्टिफिकेट जारी किये गये. जमशेदपर अौर मानगो अंचल में अॉनलाइन आवेदन देने के बाद आवासीय अौर आय प्रमाणपत्र के साथ शपथ पत्र भरकर जमा करने के बाद अॉनलाइन जांच प्रक्रिया पूरी की गयी. इसके बाद अॉनलाइन ही उम्मीदवार को इडब्ल्यूसी सर्टिफिकेट जारी किया गया. सर्टिफिकेट मिलने से आवेदक ने खुशी जाहिर की.