जमशेदपुर : देश के चयनित 119 आकांक्षी जिलों में मार्च व अप्रैल (2019) में बेहतर कार्य को लेकर पूर्वी सिंहभूम को देश में 8वां स्थान मिला है. वहीं राज्यस्तर पर 19 आकांक्षी जिलों में पहले स्थान पर रहा. नवंबर व दिसंबर 2018 में जिले का देशभर में दूसरा स्थान था. 2019 मार्च व अप्रैल में बोकारो को 9वां व गुमला को 10वां स्थान मिला है.
हालांकि राज्यस्तर पर कुल 19 आकांक्षी जिलों में पूर्वी सिंहभूम पहले स्थान पर है. जिले ने स्वास्थ्य व पोषण में 72.4, शिक्षा में 72, कृषि व पेयजल के स्रोत में 20.7, वित्तीय समावेशन एवं स्किल डेवलपमेंट में 40.3 और आधारभूत संरचना में 96.1 स्कोर प्राप्त किया. डीसी अमित कुमार ने पूरी टीम को प्रतिबद्ध होकर काम करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला बेहतर प्रदर्शन से राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर चुका है. प्रशासन की मेहनत व जनता के सहयोग से काम करने का बेहतर माहौल बन सका है.