जमशेदपुर : सरजामदा के लातारसाई टोला में गुरुवार को मीटर लगाने के कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया. टोला के 42 घरों में मीटर नहीं, जिसको लगाने के लिए एजेंसी की टीम पहुंची थी, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण मीटर नहीं लगाया जा सका. इस दौरान ग्रामीण मीटर लगाने के बजाय पूर्व की भांति बिल भुगतान करने की बात कही.
ग्रामीणों ने तर्क दिया कि जब नियमित रूप से बिल का भुगतान हो रहा है, तो फिर किस कारण से सिस्टम को बदला जा रहा है. वहीं, एजेंसी के कर्मचारियों ने बिना मीटर के बिजली कनेक्शन को अवैध माने जाने की जानकारी भी दी. इसके बावजूद भी मीटर नहीं लगाने देने पर एजेंसी मेसर्स वेनटेक के कर्मचारियों ने ग्रामीणों ने करनडीह विद्युत एसडीओ से शिकायत की.