पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपा
Advertisement
वज्रपात से घायल दो की एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपा जमशेदपुर : बोड़ाम की सुमित्रा हांसदा व एमजीएम थाना क्षेत्र के देवेन महतो को शुक्रवार को वज्रपात में घायल होने के बाद शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को दोनों की मौत हो गयी. मौत के बाद […]
जमशेदपुर : बोड़ाम की सुमित्रा हांसदा व एमजीएम थाना क्षेत्र के देवेन महतो को शुक्रवार को वज्रपात में घायल होने के बाद शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को दोनों की मौत हो गयी. मौत के बाद दोनों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि सुमित्रा अपने पति बाबू लाल के साथ खेत से लौट रही थी. इसी दौरान वज्रपात होने के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इसके बाद परिवार के लोगों ने उसे इलाज के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गयी. वहीं, शुक्रवार की शाम को ही वज्रपात के कारण एमजीएम थाना क्षेत्र का देवेन महताे भी गंभीर रूप से घायल हो गये थे, उन्हें एमजीएम में भर्ती कराया गया था.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार देवेन अपने घर की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान वे वज्रपात की चपेट में गये और गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए एमजीएम में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement