जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार को सरायकेला-खरसावां का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वे अब जिला शिक्षा पदाधिकारी के तौर पर सरायकेला-खरसावां जिले की भी कमान संभालेंगे.
अगले आदेश तक वे इस पद पर बने रहेंगे. इससे संबंधित अधिसूचना स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की अोर से जारी की गयी.सरायकेला-खरसावां की जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल को धनबाद का जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है. शुक्रवार की शाम जारी अधिसूचना में कुल 10 अधिकारियों का तबादला किया गया है.