जमशेदपुर : सिदगोड़ा थानांतर्गत बागुनहातु डी ब्लॉक के रोड नंबर -7 निवासी युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाकर संदीप बावरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.शिकायत के अनुसार युवक दो साल से यौन शोषण कर रहा है. संदीप उसका पड़ोसी है. युवती जब संदीप से शादी के लिए कहती थी तो वह उसे स्वीकार कर लेता था.
दो साल बाद जब युवती ने शादी करने की जिद की तो संदीप ने उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद शादी करने से साफ इनकार कर दिया. सिदगोड़ा पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.