- प्रधान वन संरक्षक, मुख्य वन संरक्षक, डीएफओ समेत 50 अफसरों ने संभाला मोर्चा
- छह जोन में 40 पेट्रोलिंग पार्टी, 200 वनरक्षी अौर 100 मजदूरों की तैनाती
- दलमा में मझला बांधा के पास शिकारियों का जाल-फांस और कटार जब्त
जमशेदपुर : सोमवार को निर्धारित सेंदरा (शिकार पर्व) को लेकर वन विभाग ने चौकसी व वन्य जीवों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने में जुट गया है. रांची के प्रधान वन संरक्षक पीके वर्मा, मुख्य वन संरक्षक आनंद मोहन शर्मा, क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक वीएन शाह, वन संरक्षक जब्बर सिंह, पूर्वी सिंहभूम के डीएफओ डॉ अभिषेक कुमार, सरायकेला के डीएफओ आदित्यनारायण, चाईबासा के डीएफओ, मानगो नगर निगम के एसओ समेत 50 अधिकारियों की टीम दलमा जाने वाले रास्तों पर नजर रख रही है.
रविवार दोपहर से ही दलमा जाने वाले चिह्नित मार्गों को मजिस्ट्रेट की निगरानी में रखा गया है. 50 से अधिक दंडाधिकारियों को दलमा में 14 प्रवेश द्वार के अलावा नये संभावित रास्तों पर प्रतिनियुक्त किया गया है.
जोनल, सेक्टर दंडाधिकारी सेंदरा के लिए वन में प्रवेश करने वालों की घंटों तलाशी करते दिखे. नोडल पदाधिकारी सह रांची के मुख्य वन संरक्षक आनंद मोहन ने बताया कि दलमा और आसपास के इलाके में छह जोनल और 35 पेट्रोलिंग टीम के अलावा 200 वनरक्षी और 100 मजदूरों को तैनात किया गया है. ये 24 घंटे अलर्ट रहेंगे. नियमित गश्त की जा रही है. गश्ती टीम ने दलमा में मझला बांधा के पास शिकारियों द्वारा लाये गये जाल, फांस, रस्सी लगा तार और कटार जब्त किया है.
