जमशेदपुर : रविवार अपराह्न साढ़े तीन बजे आंधी-बारिश के दौरान वज्रपात से जुगसलाई डिस्पेंसरी रोड में 11 केवी हाइटेंशन मेन लाइन का इंसुलेटर उड़ गया, वहीं 11 केवी हाइटेंशन तार पर पेड़ गिरने से सुंदरनगर अौर भुइयांडीह समेत अन्य इलाकों में घंटों बिजली गुल रही.
Advertisement
वज्रपात से जुगसलाई में इंसुलेटर उड़ा
जमशेदपुर : रविवार अपराह्न साढ़े तीन बजे आंधी-बारिश के दौरान वज्रपात से जुगसलाई डिस्पेंसरी रोड में 11 केवी हाइटेंशन मेन लाइन का इंसुलेटर उड़ गया, वहीं 11 केवी हाइटेंशन तार पर पेड़ गिरने से सुंदरनगर अौर भुइयांडीह समेत अन्य इलाकों में घंटों बिजली गुल रही. इसी तरह सुंदरनगर रूरल फीडर में बारिश बंद होने के […]
इसी तरह सुंदरनगर रूरल फीडर में बारिश बंद होने के बाद जब बिजली आपूर्ति शुरू की, तब देर रात तक वहां बिजली होल्ड नहीं पा रही. जुगसलाई डिस्पेंसरी रोड में इंसुलेटर बदलने का काम रात तक पूरा किया गया. इसके बाद बिजली आपूर्ति बहाल की गयी.
मानगो में प्रभावित इलाके : हयातनगर, डिमना बस्ती, तिर्की मैदान, सुभाष कॉलोनी, संजय पथ, राजीव पथ, संकोसाइ रोड नंबर 1,2,3,4,5 शांतिनगर, मून सिटी के पीछे डिमना रोड का समूचा इलाका शामिल है.
घाटशिला : आंधी-तूफान के कारण ज्वालकांटा, जगन्नाथपुर में बिजली ठप
जमशेदपुर. आंधी-तूफान के कारण घाटशिला विद्युत प्रमंडल के ज्वालकांटा व जगन्नाथपुर में रविवार को बिजली ठप हो गयी.
दोनों सेक्शन में दर्जनों स्थानों पर तार पर पेड़ की टहनी गिरने से रात तक इसे हटाने का काम किया जा रहा था. इस कारण दोपहर साढ़े तीन बजे से लेकर रात आठ बजे तक बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी.
रात तक पेट्रोलिंग कर पावर फॉल्ट होने के कारण अौर वास्तविक स्थान को ढूढ़ने का काम किया जा रहा था. घाटशिला विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि घाटशिला, चाकुलिया समेत अन्य इलाकों में लाइन क्लीयर करके रात में बिजली आपूर्ति शुरू की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement