जमशेदपुर : भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने स्वयं की कुल 1,76,35,302 रुपये की संपत्ति (चल अौर अचल) का ब्योरा एफिडेविट में दिया है.
2014 के लोकसभा चुनाव में विद्युत महतो ने कुल 94,06,691 रुपये (चल अौर अचल) संपत्ति की डिटेल दी थी. व्यवसायी पत्नी उषा महतो के पास कुल 4800114 की चल, 38,65,000 रुपये की अचल संपत्ति है, जबकि व्यवसायी पुत्र कुणाल के पास 9,68,164 रुपये की चल अौर विद्यार्थी पुत्री शालिनी के पास 4,82,191 रुपये की चल संपत्ति है. पुत्र व पुत्री के नाम अचल संपत्ति नहीं है.