मानगो कुंवर बस्ती पावर सब स्टेशन से जुड़े सभी मुहल्ले में शाम के समय की जलापूर्ति प्रभावित
Advertisement
मानगो में दो और जुगसलाई में आठ घंटे तक शेडिंग, मानगो में जलापूर्ति भी हुई प्रभावित
मानगो कुंवर बस्ती पावर सब स्टेशन से जुड़े सभी मुहल्ले में शाम के समय की जलापूर्ति प्रभावित जमशेदपुर : गुरुवार को शाम को गम्हरिया पावर ग्रिड में फॉल्ट के कारण डिमांड के विरुद्ध मानगो कुंवर बस्ती को कम बिजली की आपूर्ति की गयी. यहां अपराह्न 4.30 से लेकर शाम छह बजे तक लोड शेडिंग कर […]
जमशेदपुर : गुरुवार को शाम को गम्हरिया पावर ग्रिड में फॉल्ट के कारण डिमांड के विरुद्ध मानगो कुंवर बस्ती को कम बिजली की आपूर्ति की गयी. यहां अपराह्न 4.30 से लेकर शाम छह बजे तक लोड शेडिंग कर बिजली आपूर्ति की गयी. इस कारण मानगो के कई मुहल्ले में शाम के समय की जलापूूर्ति प्रभावित हुई.
वहीं, जुगसलाई में गुरुवार की सुबह 11 से लेकर शाम सात बजे तक कुल आठ घंटे में स्टेशन रोड फीडर से जुड़े 5-5 एमवीए क्षमता के दो ट्रांसफॉर्मर मेंटेनेंस (तेल बदलने समेत अन्य काम) किया गया है, इस कारण सुबह 11 से लेकर शाम सात बजे तक प्रत्येक दूसरे घंटे डेढ़ से दो घंटे बिजली आपूर्ति बंद रही. ट्रांसफॉर्मरों के मरम्मत के उपरांत शाम सात बजे के बाद सामान्य रूप से बिजली की आपूर्ति शुरू की गयी. इस संबंध में जुगसलाई विद्युत सब डिवीजन के एसडीओ इमरान मुतर्जा ने बताया कि अगले सप्ताह मंगलवार को डिकोस्टर फीडर के ट्रांसफॉर्मरों का मेंटेनेंस किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement