जमशेदपुर : आजादनगर थाने के तीन सिपाहियों की ओर से पक्षी पकड़ने के लिए खेत में बिछाये गये जाल से एक पक्षी को निकाल कर घर ले जाना चांडिल के आसनबनी गांव निवासी रवि सिंह (17) को काफी महंगा पड़ा. घर से बाहर निकाल कर सिपाहियों ने रवि की जम कर पिटाई कर दी. यही […]
जमशेदपुर : आजादनगर थाने के तीन सिपाहियों की ओर से पक्षी पकड़ने के लिए खेत में बिछाये गये जाल से एक पक्षी को निकाल कर घर ले जाना चांडिल के आसनबनी गांव निवासी रवि सिंह (17) को काफी महंगा पड़ा. घर से बाहर निकाल कर सिपाहियों ने रवि की जम कर पिटाई कर दी. यही नहीं, उसे पकड़ कर आजादनगर थाना लेकर आये.
थाने में उसे घायल अवस्था में ही रख दिया. घटना के बाद परिवार के लोग आजादनगर थाना पहुंच कर रवि को छोड़ने का अनुरोध किया, तो सिपाहियों ने उन्हें भगा दिया. इसके बाद परिवार और गांव के लोग शिकायत करने सिटी एसपी प्रभात कुमार के कार्यालय पहुंचे. शिकायत सुनने के बाद सिटी एसपी ने आजादनगर के सिपाही को अपने कार्यालय बुलाया और मामले की जानकारी ली. एसएसपी अनूप बिरथरे ने तीनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है.
सप्ताह में दो-तीन दिन पकड़ते हैं पक्षी : रवि की मां विसोवा सिंह और ग्रामीणों ने बताया, तीनों सिपाही सप्ताह में दो-तीन दिन चांडिल के रांगा खेत में आकर पक्षी पकड़ते हैं. मंगलवार को भी तीनों खेत में जाल बिछा कर चले गये थे. थोड़ी देर बाद जाल में दो पक्षी फंस गये. उसी वक्त खेत से गुजर रहे रवि ने देखा कि जाल में फंसे पक्षी को कुत्ते नोच रहे हैं.
उसने कुत्तों को भगा कर पक्षी को निकाला और घर ले आया. थाेड़ी देर बाद आठ बाइक और एक जीप से आजादनगर पुलिस मौके पर पहुंची और रवि को घर से निकाल कर डंडे से जमकर पीटा. पुलिस उसे आजादनगर थाना लेकर चली गयी. लोगों ने रवि को छोड़ने अनुरोध किया, पर वे नहीं माने.
दो पक्षी को साथ लेकर आते हैं सिपाही : ग्रामीणों ने बताया, सिपाही दो पक्षी अपने साथ लेकर आते हैं. उन दोनों को सिपाहियों ने पाल कर रखा है.
पिंजड़े में बंद पक्षी को वे जाल के पास रख देते हैं. पालतू पक्षी की आवाज सुन कर अन्य पक्षी उनके पास आते हैं और जाल में फंस जाते हैं. ग्रामीणों के पूछने पर सिपाहियों ने बताया कि वे लोग पालने के लिए पक्षी पकड़ते हैं.