सोमवार को युवती पहुंची थी शिकायत लेकर साइबर थाना
जमशेदपुर : सोमवार को एक युवती ने प्रेमी द्वारा अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की शिकायत की थी, जोकि जांच में झूठा निकला. युवती झूठी कहानी बनाकर थाना में शिकायत की थी. साथ ही उसके पास वीडियो भी नहीं है. इसके अलावा युवती ने शिकायत में अपना नाम भी गलत लिखा है.
युवती ने बताया था कि उसके माता-पिता नहीं हैं और वह एक आंटी के यहां रहती है, जोकि गलत निकला. पुलिस ने आंटी के घर ले जाने को कहा, तो युवती पुलिस टीम को निर्मल महतो स्टेडियम के पास स्थित जिस घर में ले गयी, वह उसका ही निकला. वहां उसकी मां और भाई-बहन थे.
पुलिस ने मामला झूठा लगता देख युवती और उसकी मां को लेकर थाना पहुंची. जहां मां ने बताया कि बेटी शादी-शुदा है और उसके इसी हरकत से ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया है. इसके बाद पुलिस ने युवती को डांट लगाकर माता-पिता के हवाले कर दिया. वहीं, युवती को लेकर जब पुलिस उसके घर पहुुंची, तो परिवार वालों का विरोध का सामना करना पड़ा. परिवार वालों ने समझा कि युवती फिर से कोई गलत शिकायत करके पुलिस बुला लायी है, लेकिन पुलिस ने जब सारी कहानी बताया, तो मां पुलिस के साथ साइबर थाना आने को तैयार हुई.