19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमने-सामने : जानें जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र का हाल, क्‍या है सांसद के दावे और विपक्ष का आरोप

जमशेदपुर संसदीय सीट पर वर्ष 2014 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विद्युतवरण महतो ने विजय हासिल की थी. श्री महतो को 4,64,153 मत मिले थे. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी जेवीएम के डॉ अजय कुमार को 99,876 वोट से पराजित किया था. विद्युत वरण महतो ने अपने पांच साल के संसदीय कार्यकाल में 893 सवाल उठाये हैं. […]

जमशेदपुर संसदीय सीट पर वर्ष 2014 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विद्युतवरण महतो ने विजय हासिल की थी. श्री महतो को 4,64,153 मत मिले थे. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी जेवीएम के डॉ अजय कुमार को 99,876 वोट से पराजित किया था. विद्युत वरण महतो ने अपने पांच साल के संसदीय कार्यकाल में 893 सवाल उठाये हैं. सदन में 105 डिबेट, 44 विशेष चर्चा में शामिल रहे.

इसके अलावा छह पूरक सवाल, दाे सरकारी विधेयक, दाे निजी विधेयक के साथ सदन में 93 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करायी. बजट सत्र में उपस्थिति शत-प्रतिशत रही. श्री महतो ने अपने पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनायी है. वहीं तब के उप विजेता रहे और वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने सांसद की उपलब्धियों को खारिज किया है.

कार्यकाल से संतुष्ट, अनगिनत कार्य किये : विद्युत वरण महतो

जमशेदपुर : जमशेदपुर से भाजपा प्रत्याशी सह सांसद विद्युत वरण महताे ने कहा कि वह अपने पांच साल के कार्यकाल से पूरी तरह संतुष्ट हैं. उन्होंने बताया कि चार बड़े माइल स्टाेन स्थापित किये. जुगसलाई रेल आेवरब्रिज का निर्माण शुरू कराया, धालभूमगढ़ में हवाई अड्डा निर्माण कार्य की शुरुआत करायी.

जमशेदपुर में पासपोर्ट कार्यालय खोलने की दिशा में पहल की. तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिलकर दुरंतो ट्रेन टाटानगर से टिकट बुकिंग की सेवा शुरू करायी. टाटा-चाकुलिया समेत छह नयी ट्रेनाें की शुरुआत की गयी.

इसके अलावा जिले में चिरुगाेड़ा, सिदिरसाई हॉल्ट का निर्माण हुआ. उनका कहना है कि एनएच-33 काे लेकर सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मिल कर एनएच के चाैड़ीकरण का नया टेंडर कराया.

जिले में दाे नये एनएच चाईबासा-हाता-मुसाबनी-गुड़ाबांधा, जमशेदपुर से बांबे चाैक अाेड़िशा (एनएच 6) आैर एनएच 33 काली मंदिर से पटमदा, वर्द्धवान हाेते हुए कटिन से खतड़ा-बाकुड़ा-दुर्गापुर तक काे पारित कराया. सेंट्रल राेड फंड, एलडब्ल्यूइ/आरसीडी, पीएमजीएसवाइ के तहत 100 से अधिक सड़कें आैर पुल-पुलिया का निर्माण किया गया.

दाे नये रेलवे लाइन काे स्वीकृति मिलने से रेल कनेक्टिविटी बढ़ी. चांडिल से बाेड़ाम-पटमदा, कटिन से झारग्राम, चाकुलिया से बहरागाेड़ा-बुढ़ामारा आैर टाटानगर से बदामपहाड़ के बीच नयी रेल लाइन काे क्याेंझर तक पहुंचाने का काम किया. पीएम आवास योजना से 20 हजार से अधिक लाेगाें काे आवास उपलब्ध कराया. जिला में एक लाख से अधिक शाैचालयाें का निर्माण कराया. घाटशिला में पुरुषाेत्तम आैर जन शताब्दी का ठहराव और घाटशिला व गाेविंदपुर स्टेशन का साैंदर्यीकरण कराया गया.

सैकड़ों घर तोड़े गये, गायब रहे सांसद : डॉ अजय कुमार

जमशेदपुर. पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने वर्तमान सांसद विद्युत वरण महतो की उपलब्धियों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सांसद विद्युत वरण महतो ने ऐसा कोई काम नहीं किया, जिसके लिए उन्हें याद किया जाये.

डॉ कुमार ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में बस्तियों में सैकड़ों घर तोड़े गये, लेकिन भाजपा के सांसद गायब रहे. कृष्णा नगर में बस्ती उजाड़ दी गयी, बिरसा नगर में घर तोड़े गये, लेकिन उनके लिए कोई वैकल्पिक इंतजाम नहीं किया गया.

जमशेदपुर जैसे शहर में भी स्वास्थ्य सेवा का हाल बुरा है. एमजीएम में सैकड़ों नवजात मर गये, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. डॉ अजय ने कहा कि जब वह सांसद थे, उस वक्त प्रयास कर बारीडीह में मणिपाल मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर सारी प्रक्रियाएं पूरी करायी. लेकिन पांच साल में भी कॉलेज नहीं खुल पाया. अगर कॉलेज खुल जाता, तो जमशेदपुर से छात्रों का पलायन रुक पाता.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की विफलताएं गिनायी जाये, तो शब्द कम पड़ जायेंगे. केंद्र व राज्य दोनों ही जगहों पर भाजपा की सरकार रहने के बाद भी नेशनल हाइवे नहीं बन सका. जमशेदपुर में कंपनियां एक के बाद एक बंद हो रही हैं. केबल कंपनी बंद है, लेकिन राज्य में मोमेंटम झारखंड चल रहा. रोजगार का सृजन हो, इसके लिए कोई प्रयास ही नहीं किया गया.

डॉ अजय कुमार ने कहा कि जमशेदपुर की जनता अमन-चैन पसंद है, लेकिन इस शहर को भी दंगा व मॉब लिंचिंग की आग में झोंका गया. पूरे शहर में अब जाम की स्थिति पैदा हो रही है, लेकिन सांसद साहब के पूरे टर्म में फ्लाइअोवर के लिए कोई पहल नहीं की गयी. किसानों को उनकी लागत का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिले, इसके लिए कोई पहल नहीं की गयी. उनकी पैदावार को सुरक्षित तरीके से रखा जाये, इसे लेकर भी कोई प्रयास नहीं किये गये.

जमशेदपुर मजदूरों का शहर है. लेकिन इस शहर में भी मजदूरों को न्यूनतम आय नहीं मिल पा रही है. कंपनियां स्थायी कर्मचारियों के स्थान पर आउटसोर्स कर्मियों को बहाल कर काम कर रही है. मजदूरों के हितों को लेकर एक बार भी संसद में आवाज नहीं उठायी गयी.

लोकसभा चुनाव – 2014 : एक नजर

प्रत्याशी का नाम पार्टी वोट मिले

विद्युत वरण महतो भाजपा 4,64,153

डॉ अजय कुमार झाविमो 364277

वोट का अंतर 99876

2004 से अब तक के लोकसभा चुनाव का आंकड़ा

वर्ष विजेता पार्टी वोट मिला उप विजेता पार्टी वोट मिला वोट का अंतर

2004 सुनील महतो झामुमो 396054 आभा महतो भाजपा 290414 105640

2007 सुमन महतो झामुमो 293003 डॉ डी षाड़ंगी भाजपा 234187 58816

2009 अर्जुन मुंडा भाजपा 319620 सुमन महतो झामुमो 199957 119763

2011 डॉ अजय कुमार झाविमो 255425 डॉ डी गोस्वामी भाजपा 142496 112929

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें