28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपाली की 200 से ज्यादा महिलाओं से करोड़ों की ठगी, सेंटर संचालिका फरार

जमशेदपुर : कपाली ताज नगर में महिला सेंटर चलाने वाली अंजुम परवीन आसपास की लगभग 200 महिलाओं के रुपये व गहने लेकर फरार हो गयी है. बस्ती की महिलाओं के अनुसार लगभग 1.70 करोड़ रुपये लेकर अंजुम अपने तीनों बेटे के साथ गायब हुई है. इस संबंध में कपाली की फरजाना परवीन ने सेंटर संचालिका […]

जमशेदपुर : कपाली ताज नगर में महिला सेंटर चलाने वाली अंजुम परवीन आसपास की लगभग 200 महिलाओं के रुपये व गहने लेकर फरार हो गयी है. बस्ती की महिलाओं के अनुसार लगभग 1.70 करोड़ रुपये लेकर अंजुम अपने तीनों बेटे के साथ गायब हुई है. इस संबंध में कपाली की फरजाना परवीन ने सेंटर संचालिका अंजुम परवीन व उसके तीन बेटे शेख आसिफ, शेख आरिफ और शहाबुद्दीन के खिलाफ करोड़ों रुपये की ठगी करने का मामला दर्ज कराया है.

दर्ज मामला में फरजाना ने बताया है कि अंजुम कपाली में सात-आठ वर्षों से महिला सेंटर चलाती थी. शुरू में अंजुम ने महिलाओं को आगे बढ़ाने के नाम पर अपने सेंटर से जोड़ा. जब बस्ती की सैकड़ों महिलाएं उसके सेंटर से जुड़ गयीं, तो उसने सभी को लोन दिलाना शुरू कर दी.

लोन दिलाने के बाद राशि को ले लेती थी अंजुम : फरजाना ने बताया कि अंजुम बस्ती की महिलाओं को अलग-अलग जगहों से लोन दिलाती थी. इसके बाद वह खुद ही उन लोगों के लोन का राशि जरूरी काम बता कर ले लेती थी और खुद ही लोन का इएमआइ जमा करती थी.

शुरुआत में विश्वास जीतने के लिए अंजुम ने जिसके भी लोन के रुपये लिये, उसको पूरा चुका दिया. विश्वास जीतने के बाद उसने कपाली की सैकड़ाें महिलाओं के नाम पर दो-दो लाख रुपये लोन पास कराये और उसे खुद की जरूरत बता कर प्राप्त कर ली. कई महिलाओं के गहने भी कर्ज के रूप में रख लिये. इसके बाद तीनों बेटे के साथ फरार हो गयी. जब फोन पर भी अंजुम से संपर्क नहीं हुआ, तो उन लोगों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन उसकी कोई जानकारी लोगों को नहीं मिली. फरजाना ने बताया कि पिछले तीन दिनों से अंजुम अपने तीनों बेटों के साथ गायब है और उसका फोन नहीं लग रहा है.

पुलिस ने अंजुम के घर में मारा ताला :

बस्ती की महिलाओं का संपर्क जब अंजुम परवीन से नहीं हुआ, तो सैकड़ों महिला आवेदन लेकर मंगलवार को कपाली ओपी पहुंचीं और पुलिस को मामले की जानकारी दी. महिलाओं ने पुलिस को बताया कि अंजुम परवीन ने अपने घर के कुछ हिस्से को बेच दिया है, जिस व्यक्ति को उसने घर बेचा है, उसके बारे में भी पुलिस को जानकारी दी गयी. वहीं, लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अंजुम परवीन के घर पर ताला लगा दिया है. पुलिस ने बताया कि जब तक महिला नहीं आयेगी, ताला नहीं खोला जायेगा.

अंजुम परवीन और उसके तीन बेटे पर करोड़ों रुपये ठगने का आरोप लगाया गया है. पुलिस शिकायत दर्ज करके मामले की जांच कर रही है. सत्यदेव सिंह, प्रभारी, कपाली ओपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें