जमशेदपुर :कदमा के रामनगर स्थित निर्माणाधीन अपार्टमेंट सपना कॉम्प्लेक्स में पेंटिंग का काम देखने के लिए जीप से गुरुवार की शाम पांच बजे पहुंचे रवि हेम्ब्रम पर बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौके से फरार हो गये. रवि को सीने और हाथ में गोली लगने के बाद टीएमएच के एचडीयू में भर्ती कराया गया है. रवि आदित्यपुर का रहनेवाला है.
गुरुवार की शाम को लाल रंग के जीप से रवि अपने दोस्त बंटी सिंह, सौरभ व मंगल दूबे के साथ अपार्टमेंट के पास आया था. जीप से उतर कर अपार्टमेंट के पास वह जैसे ही पहुंचा, तो पहले से ही घात लगाये बैठे दो अपराधियों ने उस पर फायरिंग कर दी. गोली चलाने के बाद दोनों अपराधी बाइक से रामनगर रोड नंबर दो की भाग गये.