Advertisement
जमशेदपुर : बैंकों के विलय का विरोध कर्मियों ने किया प्रदर्शन
जमशेदपुर : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन द्वारा पूर्वी सिंहभूम-सरायकेला जिला समिति के यूनिट द्वारा देना बैंक, विजया बैंक और बैंक ऑफ बड़ोदा के विलय के खिलाफ साप्ताहिक प्रदर्शन का आयोजन देना बैंक, बिष्टुपुर के परिसर के सामने किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के संयोजक आरबी सहाय, सह […]
जमशेदपुर : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन द्वारा पूर्वी सिंहभूम-सरायकेला जिला समिति के यूनिट द्वारा देना बैंक, विजया बैंक और बैंक ऑफ बड़ोदा के विलय के खिलाफ साप्ताहिक प्रदर्शन का आयोजन देना बैंक, बिष्टुपुर के परिसर के सामने किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के संयोजक आरबी सहाय, सह संयोजक हीरा अरकन, जिला समिति के महासचिव सुजीत घोष व स्टेट कमेटी के उप महासचिव एसके अदख ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तीन बैंको के विलय के खिलाफ क्रमवार धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.
राजनीतिक पार्टियों से विलय के खिलाफ समर्थन मांगा गया है. उन्होंने बताया कि सरकार अपने फैसले पर अडिग है और एक अप्रैल से इस विलय को लागू करने का आदेश जारी कर चुकी है. इस विलय से सबसे ज्यादा परेशानी व नुकसान ग्राहक को होगा. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस देश और ग्राहकों के हित में विलय का विरोध कर रही है.
विलय के खिलाफ प्रदर्शन के लिये बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं अधिकारी शामिल हुए. इस प्रदर्शन में पीएनबी, सेंट्रल बैंक, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, केनरा बैक, देना बैंक, आंध्रा बैंक, सिंडिकेट पंजाब एंड सिंड बैंक, कारपोरेशन बैंक, यूनाइटेड बैंक, यूको बैंक, फेडरल बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कर्मचारी एवं अधिकारियों ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement