जमशेदपुर : सीबीएसइ दसवी बोर्ड परीक्षा शुरू हो गयी. गुरुवार को वोकेशनल सब्जेक्ट के तहत इ पब्लिशिंग व इ अॉफिस की परीक्षा हुई. हालांकि इसमें परीक्षार्थियों की संख्या काफी कम थी.
सुबह 10.30 से दिन के 12.30 बजे तक परीक्षा हुई. बच्चों को एडमिट कार्ड के साथ आइकार्ड लेकर भी आना था. गुरुवार को जुस्को स्कूल साउथ पार्क प्रबंधन ने बच्चों के लिए आइकार्ड जारी किया.
परीक्षा के लिए शहर में सात केंद्र बनाये गये हैं. इन केंद्रो में विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, जमशेदपुर पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर, संत मेरीज इंग्लिश स्कूल, एसडीएसएम स्कूल, बाल्डविन फॉर्म एरिया कदमा, केंद्रीय विद्यालय टाटानगर केंद्र शामिल हैं.