Advertisement
जमशेदपुर : टाटा को नगर निगम व इंडस्ट्रियल टाऊन बनाने में अड़चन
जमशेदपुर : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा है कि जमशेदपुर में नगर निगम और अौद्योगिक शहर की स्थापना में कानूनी अड़चन है. सरकार चाह कर भी इसे दूर करने संबंधी कदम नहीं उठा पा रही है. सीपी सिंह सोमवार को बिष्टुपुर गोपाल मैदान में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा : […]
जमशेदपुर : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा है कि जमशेदपुर में नगर निगम और अौद्योगिक शहर की स्थापना में कानूनी अड़चन है. सरकार चाह कर भी इसे दूर करने संबंधी कदम नहीं उठा पा रही है.
सीपी सिंह सोमवार को बिष्टुपुर गोपाल मैदान में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा : मानगो नगर निगम अौर जुगसलाई नगर परिषद में चुनाव पिछड़े वर्ग की आबादी तय नहीं होने के कारण अटके हैं.
मैनेजर के 17 पद भरे जायेंगे : उन्होंने बताया : निकायों में जल्द ही पदाधिकारी से लेकर कर्मचारियों तक के कुल 1257 पदों पर बहाली की जायेगा. अॉफिसर पद की बहाली जेपीएससी से अौर कर्मचारी पद की बहाली जेएसएससी के माध्यम से होगी. मैनेजर केसिटी मैनेजर के कैडर का सृजन और इंक्रीमेंट के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया. बताया कि वर्तमान में अनुबंध पर उनकी सेवा ली जा रही है. मंत्री ने बताया : पांच साल के अनुबंध पर नगर विकास विभाग में 150 पदों पर जेइ की बहाली तुरंत की जायेगी. ये अनुबंध पांच वर्षों का होगा.
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा
– मानगो अौर जुगसलाई निकायों में पिछड़े वर्ग की आबादी की संख्या तय नहीं होने के कारण चुनाव अटका
– निकायों में 1257 पदों पर जल्द होगी बहाली
आवास बोर्ड के दस साल का अतिक्रमण रेगुलराइज्ड होगा : मंत्री
मंत्री सीपी सिंह ने कहा : आवास बोर्ड में अतिक्रमण जटिल समस्या है. आवासों में 10 वर्षों के अतिक्रमण का प्रमाण (बिजली बिल, वोटर कार्ड समेत अन्य सरकारी दस्तावेज) पर ही उन्हें नियमानुसार रेगुलराइज्ड किया जायेगा. अतिक्रमणकारियों को आवास के आवंटन के मुद्दे को लेकर छोटा गोविंदपुर, बोकारो व अन्य इलाके के लोग मिले थे. उन्होंने कहा कि झारखंड आवास बोर्ड के एमडी को अब 10 करोड़ की वित्तीय शक्ति प्रदान की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement