Advertisement
जमशेदपुर एमजीएम : सर्जरी की नयी बिल्डिंग का प्रस्ताव भेजा
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल की सर्जरी की बिल्डिंग 20 साल पुरानी हो चुकी है. इसे देखते हुए एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ एसएन झा ने सर्जरी विभाग की नयी बिल्डिंग बनाने का प्रस्ताव विभाग को भेजा है. पत्र में कहा गया कि सर्जरी विभाग के भवन में हर समय छत का प्लास्टर, छज्जा टूट कर […]
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल की सर्जरी की बिल्डिंग 20 साल पुरानी हो चुकी है. इसे देखते हुए एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ एसएन झा ने सर्जरी विभाग की नयी बिल्डिंग बनाने का प्रस्ताव विभाग को भेजा है. पत्र में कहा गया कि सर्जरी विभाग के भवन में हर समय छत का प्लास्टर, छज्जा टूट कर गिर है. इसको देखते हुए अस्पताल परिसर में नयी बिल्डिंग बनाने की जरूरत है.
बर्न यूनिट के बगल बिल्डिंग बनाने का दिया प्रस्ताव. प्रस्ताव में अस्पताल परिसर में बने बर्न यूनिट के बगल के जर्जर क्वार्टर को तोड़कर उस जगह पर सर्जरी विभाग की नयी बिल्डिंग का प्रस्ताव दिया है.
मेडिकल व गायनिक की बनी है नयी बिल्डिंग. मेडिकल वार्ड की पुरानी बिल्डिंग की स्थिति ठीक नहीं थी. विभाग द्वारा मेडिकल, गायनिक व बच्चों के वार्ड के लिए नयी बिल्डिंग का निर्माण किया गया है.
इनसमें तीनों विभागों को शिफ्ट किया जाना है. नयी बिल्डिंग में गायनिक व शिशु ओपीडी को शिफ्ट किया जा चुका है. इसके शिफ्ट होने के साथ ही पुरानी बिल्डिंग खाली हो जायेगी. उसके बाद उस बिल्डिंग को भी तोड़कर नयी बिल्डिंग बनायी जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement