जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के अलग-अलग इलाकों में झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाया जा रहा अभियान बंद होगा. गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ. महेश्वर प्रसाद ने कहा कि जिन्हें विरोध करना है करते रहें. विभाग अपना काम करता रहेगा.जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सहिस की ओर से विभागीय जांच पर आपत्ति जताते हुए कहा गया था कि आरएमपी चिकित्सकों को परेशान करने वाली कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिये.
ग्रामीण क्षेत्रों में इन्हें चिकित्सकों के भरोसे स्वास्थ्य सेवाएं संचालित हो रही हैं. अगर आरएमपी को काम करने से रोका गया तो गरीब मरीजों की जान खतरे में पड़ जायेगी. विभाग ने गुरुवार को साफ किया कि वह किसी दबाव में आये बिना नियमानुसार जांच प्रक्रिया जारी रखेगा.
ज्ञात हो कि शहर और ग्रामीण इलाकों में फैले झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रशासन को लिखित शिकायत की गयी थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभागीय स्तर पर टीम बनाकर मानगो सहित कुछ इलाकों में छापेमारी की गयी. इसके बाद छापेमारी अभियान के खिलाफ आरएमपी चिकित्सकों ने मोर्चा खोल दिया था.