आदित्यपुर : झारखंड राज्य आवास बोर्ड द्वारा निजी एजेंसी के सहयोग से बनवाये गये बहुमंजिला भवनों में आवास बोर्ड को 32 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा. इसके तहत कुल 73 मकानों के आवंटन के लिए बोली लगायी जायेगी.
यह जानकारी देते हुए आवास बोर्ड के एमडी ब्रजमोहन कुमार ने बताया कि आदित्यपुर स्थित भगवती इंक्लेव के 53 और हरमू (रांची) स्थित 20 मकानों का आवंटन किया जायेगा.
इसकी प्रक्रिया जारी है. इसमें सरकार की आरक्षण नीति का पालन किया जायेगा. किसी योजना में आवास बोर्ड की खर्च की सीमा 38 सालों के बाद बढ़ायी गयी है. इस सीमा को दो करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ कर दी गयी है. सरकार ने इस संबंध में निर्णय लिया है. शीघ्र ही अधिसूचना जारी की जायेगी.