चर्चा है : बहनें पूजा घुमाने नहीं ले गयीं, तो कर िलया आत्मदाह
Advertisement
…और खत्म हो गयी खुशी!
चर्चा है : बहनें पूजा घुमाने नहीं ले गयीं, तो कर िलया आत्मदाह बोले पिता : मोमबत्ती से गैस जला रही थी, लग गयी आग जमशेदपुर : बागबेड़ा के बाजार टोला, सीपी टोला दुर्गा बाड़ी के पास रहनेवाले सुजीत ठाकुर की 12 वर्षीय बेटी खुशी की संदिग्ध परिस्थिति में जल कर मौत हो गयी. घटना […]
बोले पिता : मोमबत्ती से गैस जला रही थी, लग गयी आग
जमशेदपुर : बागबेड़ा के बाजार टोला, सीपी टोला दुर्गा बाड़ी के पास रहनेवाले सुजीत ठाकुर की 12 वर्षीय बेटी खुशी की संदिग्ध परिस्थिति में जल कर मौत हो गयी. घटना सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे की है. अासपास के लोगों के अनुसार, बड़ी बहनें उसे अपने साथ सरस्वती पूजा घुमाने के लिए नहीं ले गयी.
इस कारण उसने केरोसिन डाल कर अात्मदाह कर ली. हालांकि पिता सुजीत ठाकुर ने इससे इनकार किया है. पिता ने बागबेड़ा थाने में लिखकर दिया है कि बेटी खुशी विक्षिप्त थी. वह कैसे आग लगा ली या घर में जल रही मोमबत्ती से आग लग गयी, इसकी जानकारी नहीं है. पिता के आग्रह पर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है. खुशी बागबेड़ा स्थित इंद्रा ज्योति स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ती थी. आसपास के लोगों के अनुसार खुशी पढ़ाई में भी अच्छी थी.
छोटी बहन की आवाज पर जुटे लोग : खुशी की बड़ी बहनें दोपहर में सरस्वती पूजा पंडाल घूमने के लिए जा रही थी. खुशी ने भी साथ चलने का जिद किया था. पर बड़ी बहनों ने यह कह कर मना कर दिया कि वह छोटी है और थक जायेगी. इसके बाद दोनों बड़ी बहनें पूजा पंडाल देखने चली गयीं. पिता सुजीत और भाई पंकज ठाकुर पुराना बस्ती स्थित अपनी दुकान चले गये. मां प्रमीला ठाकुर बस्ती में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए चली गयी.
बागबेड़ा की रहनेवाली थी खुशी
पिता के आग्रह पर नहीं हुआ पोस्टमार्टम
इंद्रा ज्योति स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ती थी
बच्ची की जलने से मौत हुई है. छोटी बेटी ने पिता को बताया है कि खुशी मोमबत्ती से गैस जला रही थी और आग की चपेट में आ गयी. पिता ने पोस्टमार्टम न कराने का आग्रह किया है. अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है़
– लक्ष्मण प्रसाद, थाना प्रभारी, बागबेड़ा
पिता ने बताया
पिता ने पुलिस को बताया है : मैं और बेटा दुकान में थे. जानकारी मिली कि बेटी जल गयी है. घर आने पर छोटी बेटी ने बताया कि खुशी मोमबत्ती से गैस चूल्हा जला रही थी. इस दौरान वह आग की चपेट में आ गयी और जल गयी. खुशी विक्षिप्त थी.
लोगों में चर्चा
घटनास्थल पर लोग यही चर्चा कर रहे थे कि पंडाल घुमने बड़ी बहनें साथ नहीं ले गयी. इसलिए खुशी ने खुद को आग के हवाले कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement