जमशेदपुर : आगामी लोकसभा चुनाव में अशांति अौर गड़बड़ी फैलाने की आशंका को लेकर मानगो समेत चार अलग-अलग थाना क्षेत्रों के 151 लोगों पर शांति भंग करने का (धारा 107) का मामला दर्ज किया गया है. शांति भंग करने का यह मुकदमा चारों अलग-अलग थाना प्रभारियों की अनुशंसा पर धालभूम एसडीओ कोर्ट में किया गया है.
वहीं मामला दर्ज होने पर एसडीओ कोर्ट से 151 लोगों को धारा107 के तहत कार्रवाई करते हुए कोर्ट में उपस्थित होने का नोटिस भेजा गया है. यहां बता दें कि जिले में धालभूम अौर घाटशिला अनुमंडल में शांतिपूर्ण अौर निष्पक्ष चुनाव को लेकर इस तरह का केस ऐतिहात के तौर पर किया गया है.
इस कड़ी में शहर के चार संवेदनशील थाना क्षेत्र में पूर्व इतिहास वाले लोगों को चिह्नित कर 107 धारा के मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गयी है. इसमें निर्धारित समय में कोर्ट में अनुपस्थित होने वाले आरोपी के विरुद्ध वारंट जारी किया जायेगा अौर उनकी धड़-पकड़ भी की जायेगी.