23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : छह ऑटो व एक बोलेरो से टायर और बैटरी चोरी

जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के रामनगर और आसपास चोरों ने गुरुवार की देर रात छह ऑटो और एक कार से टायर व बैटरी की चोरी कर ली. सभी पीड़ितों ने शुक्रवार को थाना पहुंचे और शिकायत की. गश्ती पर उठ रहे सवाल. एक ही रात में सात गाड़ियाें से टायर व बैट्री चोरी होने […]

जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के रामनगर और आसपास चोरों ने गुरुवार की देर रात छह ऑटो और एक कार से टायर व बैटरी की चोरी कर ली. सभी पीड़ितों ने शुक्रवार को थाना पहुंचे और शिकायत की. गश्ती पर उठ रहे सवाल.

एक ही रात में सात गाड़ियाें से टायर व बैट्री चोरी होने से आक्रोश है. क्षेत्र के लोगों का कहना है इस घटना को कोई भी चोर आधे घंटे में अंजाम नहीं दे सकता है. उसे वक्त लगा होगा. सवाल उठता है कि रात में पुलिस की गश्ती टीम कहां रहती है?

बोलेरो का लॉक तोड़ा, फिर बैट्री निकाली. बदमाशों ने बोलेरो से बैट्री निकालने के लिए पहले उसके डोर का लॉक तोड़ा, इसके बाद बोनट को खोल कर बैट्री की चोरी की. चाेरी के तरीके से ऐसा लगता है कि चोर लॉक तोड़ने व खोलने में माहिर हैं.
इन गाड़ियों से हुई बैट्री व चक्के की चोरी
हरेराम गुप्ता की डाला ऑटो (जेएच05क्यू 7736) से बैटरी और टायर, डाला टेंपो (जेएच05वाई 7622) से टायर, मुकेश पांडे की ऑटो (जेएच05बीएम 9184) से टायर और बैट्री, रामचंद्र बेरा की ऑटो (जेएच 05 एबी 9313) से बैट्री, कदमा के रहने वाले शंभू की बोलेरो से बैट्री, जमशेदपुर अक्षेस की कचरा उठाने वाली गाड़ी से बैट्री, रविशंकर सिंह, सोनु प्रमाणिक और रंजन सिंह की ऑटो से भी टायर और बैट्री की चोरी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें