जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ में कैंपस रिक्रूटमेंट में इस बार सबसे अधिक 50 लाख रुपये का पैकेज दिया गया है. बीएफएसआइ सेक्टर ने संस्थान के एक छात्र को यह पैकेज दिया है.
हालांकि छात्र के नाम का खुलासा नहीं किया है. फाइनल प्लेसमेंट में इस साल पिछले वर्ष की तुलना में काफी उछाल रहा. पिछले साल संस्थान के विद्यार्थियों को अौसत 20.1 लाख रुपये का पैकेज मिला था.
इस बार यह बढ़ कर 22.35 लाख रुपये तक पहुंच गया. इस साल कुल चयनित विद्यार्थियों में 122 को पीपीअो (प्री प्लेसमेंट अॉफर) दिया गया था.