देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के बसतपुर-नावाडीह मुख्य पथ पर स्थित पुलिया के समीप दिनदहाड़े बाइक सवार तीन अपराधियों ने बंधन बैंक के दूर बैंकिंग अॉफिसर से पिस्तौल का भय दिखाकर 1280 रुपये व मोबाइल लूट लिये. इस दौरान अपराधियों ने बैंक कर्मी के साथ गाली-गलौज करते हुए चाकू से मार कर घायल भी कर दिया.
घटना के संबंध में जसीडीह बंधन बैंक के दूर बैंकिंग अॉफिसर मुकेश कुमार पाठक ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे के बाद वे थाना क्षेत्र के नावाडीह, पांडेडीह समेत अन्य गांव में करीब 70 हजार ऋण देकर बाइक से अपनी शाखा लौट रहे थे. इसी दौरान बसतपुर नावाडीह गांव की पुलिया पर काले रंग की पैशन प्लस बाइक खड़ी कर तीन अपराधी पूर्व से घात लगा कर बैठे थे.
जैसे ही बैंक कर्मी पुलिया के समीप पहुंचा, तो अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर जबरन रोका. इसके बाद गाली-गलौज व मारपीट करते हुए पैकेट से 1280 रुपये, मोबाइल, बैग व हेलमेट छीन लिया. बैग में पॉश मशीन, लोन फार्म, अकाउंट फाॅर्म समेत अन्य सामान थे. इसका विरोध करने पर अपराधियों ने चाकू से उनके हाथ में मार कर घायल कर दिया तथा मोटरसाइकिल का क्लच व ब्रेक की तार तोड़ कर फरार हो गये.
इसके बाद पीड़ित ने घटना की सूचना किसी दूसरे व्यक्ति के मोबाइल से जसीडीह थाना को दी. सूचना मिलते ही जसीडीह थाना के एएसआइ महेन्द्र नाथ दूबे व ओमप्रकाश सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे व छानबीन की. जानकारी हो कि बीते अक्तूबर माह में थाना क्षेत्र के टाभाघाट कब्रिस्तान मैदान के समीप तीन मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने बंधन बैंक के ही फील्ड ऑफिसर से पिस्तौल का भय दिखाकर 1.10 लाख रुपये लूट लिये थे. जिसका कोई सुराग अबतक पुलिस को हाथ नहीं लग पाया है.