जमशेदपुर : मानगो के सहारा अपार्टमेंट में नाबालिग से दुष्कर्म के चर्चित मामले में सीआइडी टीम ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की उस युवती को बुलाकर पूछताछ की, जिसे जिला पुलिस जांच में क्लीन चिट दे चुकी है. सीआइडी ने पहचान परेड में युवतियों के बीच बंगाल की युवती को खड़ा कर पीड़िता से पहचान करायी.
Advertisement
जमशेदपुर : मानगो में दुष्कर्म का मामला
जमशेदपुर : मानगो के सहारा अपार्टमेंट में नाबालिग से दुष्कर्म के चर्चित मामले में सीआइडी टीम ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की उस युवती को बुलाकर पूछताछ की, जिसे जिला पुलिस जांच में क्लीन चिट दे चुकी है. सीआइडी ने पहचान परेड में युवतियों के बीच बंगाल की युवती को खड़ा कर पीड़िता से पहचान […]
पीड़िता ने बंगाल की युवती की पहचान की और बताया कि उसे स्कूटी से देह व्यापार के लिए ग्राहकों के पास यही ले जाती थी. वह मध्यस्थता भी करती थी और यौन शक्ति की दवा भी देती थी. उसे नशे का इंजेक्शन भी दिया जाता था.
पीड़िता ने यह भी बताया कि बंगाल की युवती को वह पहचानती है अौर वह उसे अपार्टमेंट में लेकर जाती थी. थाना में पकड़े जाने पर वह रिश्तेदार बन कर आयी अौर उसे छुड़ाकर ले गयी थी. हालांकि बंगाल की युवती ने पीड़िता को पहचानने से इनकार करते कहा कि वह उसे नहीं जानती है.
पश्चिम बंगाल की युवती अपने पति के साथ शहर आयी थी. सीआइडी की टीम पीड़िता अौर युवती को लेकर उस फ्लैट में भी गयी, जहां पीड़िता द्वारा देह व्यापार के लिए ले जाने की बात कही गयी थी. पीड़िता ने फ्लैट के पास जाकर पूरी जानकारी दी कि किस मंजिल पर कौन फ्लैट है अौर उसे कहां ले जाया जाता था.
सीआइडी टीम पीड़िता अौर प. बंगाल की युवती के साथ सात-आठ घंटे तक रही. नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पूर्व एमजीएम थाना प्रभारी व डीएसपी पर दुष्कर्म का आरोप लग चुका है. इस मामले में इंद्रपाल सैनी समेत अन्य लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
युवती से सवाल पर पति के जवाब से भड़के लोग
जमशेदपुर. सीआइडी टीम बंगाल की युवती से मामले में पूछताछ कर रही थी, तो उसके अधिकांश सवाल का जवाब उसका पति दे रहा था. इससे पीड़िता पक्ष के लोग भड़क गये अौर आपत्ति जतायी. पीड़ित पक्ष के लोगों की आपत्ति के बाद सीआइडी ने पति को मना कर दिया. पति का कहना है कि मामले से उन लोगों का कोई लेना-देना नहीं है उन्हें बेवजह फंसाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement