जमशेदपुर : तेनुघाट थर्मल की यूनिट ठप रहने के कारण मानगो समेत शहर के गैर कंपनी इलाके में तीसरे दिन मंगलवार को भी 5.30 घंटे बिजली संकट रहा. मंगलवार सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर 2.30 बजे तक हर दूसरे घंटे पर एक घंटे के लिए बिजली आपूर्ति लोड शेेडिंग कर की गयी. बिजली आपूर्ति प्रभावित होने के कारण गैर कंपनी इलाकों के पांच लाख आबादी का रुटिन काम प्रभावित हुआ.
Advertisement
जमशेदपुर : गैर कंपनी इलाकों में बिजली संकट, हर दो घंटे पर कटौती
जमशेदपुर : तेनुघाट थर्मल की यूनिट ठप रहने के कारण मानगो समेत शहर के गैर कंपनी इलाके में तीसरे दिन मंगलवार को भी 5.30 घंटे बिजली संकट रहा. मंगलवार सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर 2.30 बजे तक हर दूसरे घंटे पर एक घंटे के लिए बिजली आपूर्ति लोड शेेडिंग कर की गयी. बिजली आपूर्ति […]
सेंट्रल पुल से वैकल्पिक बिजली की हुई आपूर्ति. बिजली संकट से निबटने के लिए सेंट्रल पुल से बिजली लेकर एसएलडीसी ने दोपहर 2.30 बजे के बाद बिजली की आपूर्ति शुरू की.
आज शहर के छह इलाकों में कटी रहेगी बिजली. छोटा गोविंदपुर सब डिवीजन में एलटी लाइन बदलने के कारण बुधवार को तीन इलाकों (बारीडीह, बागुनहातु, बिरसानगर) में 7.30 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. वहीं सरजामदा 33 केवी टेंशन मेन लाइन में काम करने के लिए तीन इलाकों (गोविंदपुर, गदड़ा, सरजामदा) में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक कुल चार घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. उत्पादन शुरू: तेनुघाट की यूनिट नंबर-2 से मंगलवार से उत्पादन शुरू हो गया. सुबह इस यूनिट से 150 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा था. पुन: सुबह आठ बजे यूनिट के ट्रिप कर जाने के कारण उत्पादन शून्य हो गया. दोबारा इस यूनिट से शाम पांच बजे के बाद उत्पादन शुरू हुआ.
शहर में 154 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे गये
मंगलवार को अलग-अलग टीम ने दस हजार अौर बीस हजार रुपये से ज्यादा बिल से होने पर 154 बकायेदारों की बिजली कनेक्शन काट दी. इसमें दस हजार से ज्यादा 80 बकायेदार मानगो डिवीजन में, छोटागोविंदपुर सब डिवीजन में 16 अौर करनडीह सब डिवीजन में 38 बकायेदार शामिल हैं, जबकि जुगसलाई सब डिवीजन में बीस हजार से ज्यादा बिल होने पर 20 बकायेदारों केे कनेक्शन काट दिये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement