जमशेदपुर : कांड्रा निवासी स्क्रैप कारोबारी दीपक दास उर्फ दीपू दास की हत्या के लिए अपराधियों को सुपारी देने वाला उपेंद्र सिंह उर्फ बुगुल को जुगसलाई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पूर्व उपेंद्र के तीन साथी परमजीत सिंह उर्फ बाबू सरदार, एन मुरली और विकास उर्फ मुदेया को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. […]
जमशेदपुर : कांड्रा निवासी स्क्रैप कारोबारी दीपक दास उर्फ दीपू दास की हत्या के लिए अपराधियों को सुपारी देने वाला उपेंद्र सिंह उर्फ बुगुल को जुगसलाई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पूर्व उपेंद्र के तीन साथी परमजीत सिंह उर्फ बाबू सरदार, एन मुरली और विकास उर्फ मुदेया को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
पुलिस ने लोडेड पिस्टल, एक देशी कट्टा तथा 10 गोलियां बरामद किया था. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर आलोक रंजन ने सोमवार को अपने कार्यालय में यह जानकारी दी. डीएसपी ने बताया कि उपेंद्र सिंह के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी कि वह डीबी रोड के पास घूम रहा है. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोचा. उपेंद्र ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
उन्होंने बताया कि उपेंद्र सिंह का भी गम्हरिया में स्क्रैप का कारोबार है. पड़ोस में दीपक दास उर्फ दीपू दास का भी स्क्रैप का कारोबार था. इसे लेकर दोनों में तनाव रहता था. उपेंद्र ने दीपू दास की हत्या करने के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी थी. परमजीत उर्फ बाबू को 50 हजार रुपये मुंगेर से हथियार लाने के लिए दिये थे.
परमजीत मुंगेर से दो हथियार लेकर जमशेदपुर आया था. उपेंद्र ने तीनों युवकों को बताया था कि अगर वह दीपू दास की हत्या कर देगा तो स्क्रैप के कारोबार में उन लोगों को अपने साथ रख लेगा. साथ ही एक लाख रुपये भी देगा. लेकिन उससे पूर्व ही पुलिस ने अपराधियों को जुगसलाई के राखा मैदान के पास से गिरफ्तार कर लिया था.
उपेंद्र को धंधा छोड़ने की धमकी दे रहा था दीपू दास
उपेंद्र ने डीएसपी कार्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि दीपू दास भी स्क्रैप का व्यवसायी है. उसने उसका धंधा करना मुश्किल कर दिया था. कई बार दीपू ने उसके साथ मारपीट की. एक-दो बार पिस्तौल भी सिर में सटा दिया था और धंधा छोड़ कर जाने की धमकी दे रहा था. दीपू दास से वह तंग आ गया था. इसके बाद उसने दीपू को रास्ते से हटाने की सोची.