13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : चार लैंपस प्रभारियों का वेतन रोका, शो-कॉज

जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने धान की खरीद में सुस्ती बरतने के लिए चार प्रखंडों के लैंपस प्रभारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया है. सभी ने स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. डीसी सह अध्यक्ष ने यह कार्रवाई सोमवार को धान खरीद की जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक में की. समीक्षा में […]

जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने धान की खरीद में सुस्ती बरतने के लिए चार प्रखंडों के लैंपस प्रभारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया है. सभी ने स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. डीसी सह अध्यक्ष ने यह कार्रवाई सोमवार को धान खरीद की जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक में की.

समीक्षा में पाया कि जिले में धान अभिप्राप्ति का लक्ष्य 6,89,211 क्विंटल है. जिसमें सोमवार तक 28,907 क्विंटल धान की ही खरीद हो पायी है. 6054 किसानों को धान के एवज में 2.34 करोड़ रुपये का भुगतान बैंक खाता में किया गया है. डीसी ने किसानों को धान क्रय केंद्र में धान विक्रय हेतु जागरूक करने का निर्देश भी दिया.

बैठक में यह बात सामने आयी कि गत वर्ष की तुलना में अब तक धान खरीद में गति नहीं आयी है. डीसी ने चार अतिरिक्त धान क्रय केंद्र खोलने का निर्देश दिया है. अभी ग्यारह प्रखंडों में 11 लैंपस से धान क्रय हो रहे है. इसके अलावा नये किसानों को निबंधित करने का भी निर्देश दिया गया है.

डीसी सह अध्यक्ष के अलावा एडीसी सह सदस्य सौरभ कुमार सिन्हा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार,जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कालिंदी, जिला सहकारिता पदाधिकारी अमर क्रांति, जमशेदपुर सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अनीश कुमार, भारतीय खाद्य निगम के स्थानीय प्रतिनिधि संजीव कुमार, राज्य खाद्य निगम के स्थानीय प्रतिनिधि एके झा, अशोक कुमार आदि मौजूद थे.

धान खरीद का लिमिट बढ़ाने की मांग. बैठक में प्रखंड स्तर पर लैंपस में प्रति किसान प्रतिदिन धान खरीद के लिए 15 क्विंटल का लिमिट बढ़ाने की मांग की गयी.
इसे उपायुक्त ने नियमानुसार जल्द बढ़ाने का आश्वासन दिया. समीक्षा बैठक में यह बात सामने आयी कि धान खरीद होने वाले लैंपस में काम करने वाले कर्मी (वजन करने, ढुलाई में सहयोग करने वाले समेत अन्य कार्य करने वाले) का कोई प्रावधान नहीं है. इस व्यावहारिक समस्या की ओर वरीय पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें