जमशेदपुर : टेल्को थानांतर्गत चूना मैदान के पास रहने वाले विकास राय ने राहुल सुनानी, अविनाश सुनानी, बाबू, विशाल बाग, अमन उर्फ बिगड़ा पर पांच हजार रुपये रंगदारी मांगने, नहीं देने पर अपहरण कर जंगल में ले जाकर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. घटना 24 जनवरी की है.
शिकायत के अनुसार आरोपी चूहा मैदान के पास यामहा बाइक से आये और विकास राय को रोक कर उससे शराब पीने के लिए पांच हजार रुपये की मांगें. जब उसने रुपये देने से इंकार किया ताे आरोपियों ने कहा कि शराब पीने के लिए रंगदारी देना होगा. रुपये नहीं देने पर आरोपी उसे यामहा पर जबरन बैठा कर शमशेर टॉवर के पीछे जंगल में ले गये.
उसके बाद वहां सभी ने एक साथ मिल कर उसकी पिटाई की और फरार हो गये. यहां से विकास घर गया और पूरी जानकारी परिवार के लोगों को दी. इसके बाद परिवार के लोगों ने टेल्को थाना में सभी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.