जमशेदपुर : धालभूमगढ़ एयरपोर्ट शुरू करने के लिए राज्य सरकार अौर एयरपोर्ट अथॉरिटी अॉफ इंडिया (एएआइ) के बीच एमअोयू के प्रारूप अौर हवाई अड्डा संचालन के लिए ज्वाइंट वेंचर बनाने की सहमति कैबिनेट ने प्रदान कर दी है. ज्वाइंट वेंचर में तीन निदेशक एएआइ के तथा दो निदेशक राज्य सरकार के होंगे.
जिला प्रशासन द्वारा चिह्नित 240 एकड़ जमीन पर प्रथम चरण में एयरपोर्ट का निर्माण शुरू किया जायेगा, इसमें 72 सीटर विमान उड़ान भर सकेंगे. एयरपोर्ट का रनवे 1745 मीटर लंबा तथा 30 मीटर चौड़ा रहेगा. 14 सौ वर्ग मीटर क्षेत्र में टर्मिनल अौर पार्किंग का निर्माण होगा. हवाई अड्डा निर्माण के लिए एएआइ द्वारा सौ करोड़ रुपये खर्च किया जायेगा तथा राज्य सरकार दस साल तक अॉपरेशनल लॉस की भरपाई करेगी.
संचालन के लिए बनने वाले ज्वाइंट वेंचर में राज्य सरकार का 49 प्रतिशत तथा एयरपोर्ट अथॉरिटी अॉफ इंडिया का 51 प्रतिशत शेयर होगा. बाद में एयरपोर्ट का विस्तार किया जायेगा अौर दूसरे चरण में 320 सीटर विमानों का परिचालन होगा. हवाई अड्डा के दूसरे चरण के विकास के बाद हवाई अड्डा के 20 किमी की परिधि में नये निर्माण कार्य पर पाबंदी रहेगी.