29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धालभूमगढ़ एयरपोर्ट : 100 करोड़ खर्च करेगी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया

जमशेदपुर : धालभूमगढ़ एयरपोर्ट शुरू करने के लिए राज्य सरकार अौर एयरपोर्ट अथॉरिटी अॉफ इंडिया (एएआइ) के बीच एमअोयू के प्रारूप अौर हवाई अड्डा संचालन के लिए ज्वाइंट वेंचर बनाने की सहमति कैबिनेट ने प्रदान कर दी है. ज्वाइंट वेंचर में तीन निदेशक एएआइ के तथा दो निदेशक राज्य सरकार के होंगे. जिला प्रशासन द्वारा […]

जमशेदपुर : धालभूमगढ़ एयरपोर्ट शुरू करने के लिए राज्य सरकार अौर एयरपोर्ट अथॉरिटी अॉफ इंडिया (एएआइ) के बीच एमअोयू के प्रारूप अौर हवाई अड्डा संचालन के लिए ज्वाइंट वेंचर बनाने की सहमति कैबिनेट ने प्रदान कर दी है. ज्वाइंट वेंचर में तीन निदेशक एएआइ के तथा दो निदेशक राज्य सरकार के होंगे.

जिला प्रशासन द्वारा चिह्नित 240 एकड़ जमीन पर प्रथम चरण में एयरपोर्ट का निर्माण शुरू किया जायेगा, इसमें 72 सीटर विमान उड़ान भर सकेंगे. एयरपोर्ट का रनवे 1745 मीटर लंबा तथा 30 मीटर चौड़ा रहेगा. 14 सौ वर्ग मीटर क्षेत्र में टर्मिनल अौर पार्किंग का निर्माण होगा. हवाई अड्डा निर्माण के लिए एएआइ द्वारा सौ करोड़ रुपये खर्च किया जायेगा तथा राज्य सरकार दस साल तक अॉपरेशनल लॉस की भरपाई करेगी.

संचालन के लिए बनने वाले ज्वाइंट वेंचर में राज्य सरकार का 49 प्रतिशत तथा एयरपोर्ट अथॉरिटी अॉफ इंडिया का 51 प्रतिशत शेयर होगा. बाद में एयरपोर्ट का विस्तार किया जायेगा अौर दूसरे चरण में 320 सीटर विमानों का परिचालन होगा. हवाई अड्डा के दूसरे चरण के विकास के बाद हवाई अड्डा के 20 किमी की परिधि में नये निर्माण कार्य पर पाबंदी रहेगी.

24 को होगा भूमि पूजन, एमअोयू
जमशेदपुर. धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के लिए जिला प्रशासन द्वारा 240 एकड़ वन विभाग की जमीन चिन्हित की गयी है, जिसके हस्तांतरण की प्रक्रिया चल रही है. 240 एकड़ में कोकपाड़ा नरसिंहगढ़ में 112 एकड़, चार चक्का में 23 एकड़, देवशोल में 5 एकड़, बुरुडीह की 100 एकड़ जमीन है. 10 जनवरी को मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में धालभूमगढ़ एयरपोर्ट का भूमि पूजन तथा झारखंड सरकार अौर एयरपोर्ट अथॉरिटी अॉफ इंडिया के साथ एमअोयू 24 जनवरी को करने, मिट्टी जांच, टेंडर प्रक्रिया पूरी कर सितंबर से काम शुरू करने, 2020 दिसंबर तक काम पूरा करने अौर 2021 से एयरपोर्ट शुरू करने का निर्णय लिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें