लॉज में मौजूद युवती ने किया हग, युवक ने क्लिक की फोटो, ब्लैकमेलिंग करने की धमकी
जमशेदपुर : जुगसलाई थाना अंतर्गत स्टेशन राेड के कॉस्मेटिक दुकानदार चंदन कुंदनानी को बिष्टुपुर थाना अंतर्गत डायगनल राेड के पास गुरुवार रात 11 बजे पिस्ताैल दिखाकर अगवा कर लिया गया. उसे गीतांजलि बार के पास हाेटल ग्रीन लॉज के कमरे में ले जाया गया. कमरे में पहले से मौजूद युवती ने चंदन को जाेर से बाहाें में कस लिया. युवती के साथ चंदन की तस्वीर पिस्ताैल भिड़ाये युवक ने ले ली. इसके बाद उसका फोटो सोशल मीडिया पर जारी करने की धमकी देकर जेब से 12 हजार रुपये आैर माेबाइल लेकर युवक-युवती बाहर खड़ी बाइक से फरार हो गये. घटना के बाद चंदन बिष्टुपुर थाने पहुंचा और प्रभारी काे पूरी बात बतायी.
बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्रीनिवास ने मौके का निरीक्षण किया. थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक मामला संदिग्ध प्रतीत हाे रहा है. लिखित शिकायत ले ली गयी है, उसके आधार पर शुक्रवार सुबह घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पुलिस जांच करेगी. जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जायेगा. चंदन कुंदनानी ने बताया कि रात के करीब 11 बजे वह साकची से बिष्टुपुर हाेते हुए जुगसलाई स्थित अपने घर स्कूटर से लाैट रहा था. डायगनल राेड लाइट सिग्नल के पास माेबाइल पर फाेन आने पर वह खड़ा होकर बात करने लगा.
तभी उसके स्कूटर पर एक युवक आकर बैठ गया. उसने कमर में पिस्ताैल सटा दिया और चेतावनी दी कि उसके कहे अनुसार चलो, नहीं तो गाेली मार देगा. वह उसे जबरन गीतांजलि बार की आेर ले गया. गीतांजलि बार के पास हाेटल ग्रीन लॉज के दरवाजे पर जाकर युवक ने लात मारी आैर गेट खाेल कर उसे अंदर एक कमरे में ले गया, जहां एक लड़की पहले से ही माैजूद थी, जिसने उसे जाेर से बाहाें में भर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच करने जब वे लाेग पहुंचे, ताे लॉज का गेट बंद था. लॉज कदमा के किसी व्यवसायी की है. उसे फाेन कर बुलाया गया है. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.