Advertisement
अतिक्रमण हटाने पहुंची टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट की टीम, भारी विरोध
जमशेदपुर : टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट की टीम मंगलवार को अतिक्रमण हटाने धातकीडीह ए ब्लाक पहुंची. कंपनी की ओर से नियुक्त कर्मचारियों का काफिला अलग-अलग वाहनों से पहुंचा. टीम के साथ भारी पुलिस बल था. टीम के मौके पर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने भारी विरोध किया. कंपनी के अधिकारियों व स्थानीय लोगों के बीच […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट की टीम मंगलवार को अतिक्रमण हटाने धातकीडीह ए ब्लाक पहुंची. कंपनी की ओर से नियुक्त कर्मचारियों का काफिला अलग-अलग वाहनों से पहुंचा.
टीम के साथ भारी पुलिस बल था. टीम के मौके पर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने भारी विरोध किया. कंपनी के अधिकारियों व स्थानीय लोगों के बीच जोरदार बहस हुई. कंपनी की टीम एक दुकान के अतिक्रमण को हटाना चाहती थी. विरोध में स्थानीय लोग एकजुट होकर प्रदर्शन करने लगे. कुछ देर के लिए पूरे इलाके में अफरा-तफरी फैल गयी.
आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग तरह की अफवाह उड़ने लगी. कंपनी कर्मचारियों ने अपने हाथ में अतिक्रमण हटाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण ले रखे थे. विरोध के बाद संबंधित अतिक्रमण के कागजात की मांग की गयी. कहा गया के इस संबंध में जल्द से जल्द दस्तावेज प्रस्तुत किये जायें. करीब डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली बहस के बाद आखिरकार टीम अतिक्रमण हटाये बिना वापस लौट गयी. दुकान से लगे एक शेड से कुछ बोर्ड हटाये गये थे. यह राजनीतिक दल के थे.
बाद में इसे राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने फिर लगा दिया. अतिक्रमण हटाये जाने के बारे में आधिकारिक जानकारी के लिए टाटा स्टील के कारपाेरेट कम्युनिकेशन कार्यालय से संपर्क किया गया. हालांकि कोई पुख्ता सूचना प्राप्त नहीं हो सकी. जुस्को के कारपोरेट कम्युनिकेशन की तरफ से कहा गया कि उनकी तरफ से कोई अभियान नहीं चलाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement