Advertisement
गुटखा खाने के िलए एक हाथ से चला रहा था बाइक, गार्डवाल से हुई टक्कर, दो लोग मरे
सरायकेला/गम्हरिया : सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर सरायकेला थाना क्षेत्र के मुड़िया गांव में तीखा मोड़ पर गार्डवाल से रविवार को एक बाइक टकरा गयी. इससे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान दुगनी भुइयांसाही निवासी शंभू नायक (32) व राजकुमार (26) के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक चलाते हुए […]
सरायकेला/गम्हरिया : सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर सरायकेला थाना क्षेत्र के मुड़िया गांव में तीखा मोड़ पर गार्डवाल से रविवार को एक बाइक टकरा गयी. इससे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान दुगनी भुइयांसाही निवासी शंभू नायक (32) व राजकुमार (26) के रूप में हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक चलाते हुए गुटखा खाने की कोशिश में संतुलन बिगड़ने से यह घटना हुई है. दोनों युवक बाइक से सरायकेला के चैतनपुर गांव में आयोजित मुर्गा पाड़ा में गये हुए थे.
मुर्गा पाड़ा समाप्त होने के रात को घर आ रहे थे तभी रास्ते में यह दुर्घटना हुई. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाइक की गति बहुत तेज थी. शंभू बाइक चलाते हुए एक हाथ से गुटखा खा रहा था. तीखा मोड़ होने के कारण संतुलन बिगड़ा और बाइक सीधे गार्डवाल से टकरा गयी. बाइक के परखच्चे उड़ गये.
दोनों युवकों को गंभीर हालत में एंबुलेंस से एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर लाया गया. रास्ते में ही शंभू की मौत हो गयी. राजकुमार की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. बताया जाता है कि सिर में जोरदार चोट आने से दोनों की मौत हुई है. शंभू नायक गम्हरिया की किसी कंपनी में मजदूरी करता था. राजकुमार नायक भी मजदूरी करता था.
सड़क पर 13 दिनों में छह की मौत
आदित्यपुर-कांड्रा, कांड्रा-सरायकेला व कांड्रा-चौका मार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है. उक्त मार्ग पर इस माह 13 दिनों में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पूर्व एक जनवरी की रात गम्हरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर फुटबॉल मैदान के पास सर्विस रोड में दो बाइक की टक्कर में रापचा निवासी गुरवा माहली की मौत हो गयी थी.
छह जनवरी की शाम कांड्रा रघुनाथपुर गांव के पास जीप कमांडर व बाइक की टक्कर में ऊपरबेड़ा निवासी कृष्णा भुइयां व उसका दोस्त धनबाद निवासी राजेश मुंडा की मौत हो गयी.
इसके अलावा 11 जनवरी को भी रघुनाथपुर के पास ही अज्ञात बस की चपेट में आकर चांडिल थाना क्षेत्र के हाड़ोडीह निवासी बाइक सवार राजेश महतो की मौत हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement