Advertisement
जमशेदपुर : 244 डाककर्मियों की होगी बहाली, 31 मार्च तक शाखा डाकघर खोलने का आदेश
संदीप सावर्ण, जमशेदपुर : डाक विभाग का दायरा बढ़ाया जा रहा है. अब नक्सल प्रभावित क्षेत्र के गांवों में भी डाक घर का शाखा होगा. यही कारण है कि डाक विभाग की अोर से तय किया गया है कि पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिले में 122 शाखा डाकघर खोला जायेगा. इसके लिए स्थल चिह्नित […]
संदीप सावर्ण, जमशेदपुर : डाक विभाग का दायरा बढ़ाया जा रहा है. अब नक्सल प्रभावित क्षेत्र के गांवों में भी डाक घर का शाखा होगा. यही कारण है कि डाक विभाग की अोर से तय किया गया है कि पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिले में 122 शाखा डाकघर खोला जायेगा. इसके लिए स्थल चिह्नित करने का काम पूरा कर लिया गया है.
डाक विभाग की अोर से दोनों ही जिले में डाक घर खोलने के लिए 31 मार्च तक का टाइम लाइन जारी किया गया है. इस समयसीमा में हर हाल में शाखा डाक घर खोल लिया जायेगा. ये शाखा डाकघर मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में खोला जायेगा.
डोर स्टेप सर्विस को उपभोक्ता फ्रेंडली बनाने के लिए यह पहल शुरू की गयी है. गौरतलब है कि सिंहभूम मंडल के अंतर्गत फिलहाल कुल 71 उप डाकघर, दो प्रधान डाकघर, जबकि 363 शाखा डाकघर हैं. जिसमें पहले चरण में 31 शाखा डाकघर खोलने का काम पूरा कर लिया गया है.
तीन किमी की दूरी वाले गांव के लिए तय किया गया है मानक. शाखा डाकघर खोलने के लिए विभाग को जो गाइड लाइन जारी किया गया है कि उसके अनुसार शाखा डाकघर पंचायत मुख्यालय में खोला जाना है. साथ ही शाखा डाक घर खोलने के लिए यह भी तय किया गया है, दो शाखा डाकघर के बीच न्यूनतम दूरी कम से कम तीन किमी हो, तभी वहां शाखा डाकघर खोला जा सकता है.
शाखा डाकपाल और डाक वाहक की होगी बहाली. पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां में खुलने वाले शाखा डाक घर खुलने से रोजगार का भी सृजन होगा. कुल 244 युवक-युवतियों को बहाल किया जायेगा.
इसके लिए तय किया गया है कि शाखा डाकघर में एक शाखा डाकपाल, जबकि एक डाक वाहक बहाल होंगे. इसके लिए बहाली की प्रक्रिया चल रही है. बहाली के लिए एक एजेंसी तय किया गया है. उक्त एजेंसी द्वारा चयनित उम्मीदवार का नाम अॉनलाइन विभाग को भेजा जा रहा है. जिसके आधार पर उन्हें बहाल किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement