14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : सात डीलरों का रद्द होगा लाइसेंस, राशन कार्ड व उठाव की होगी जांच

जमशेदपुर : फर्जी सिम से ओटीपी लेकर (यूआइडी अॉप्शन से) एक साल से अधिक समय से राशन का गोलमाल करने वाले सभी सात पीडीएस डीलर की दुकानों का लाइसेंस रद्द करने का आदेश डीसी अमित कुमार ने दिया है. डीसी ने सभी दुकानों के राशन कार्ड की भी जांच करने का आदेश जिला आपूर्ति पदाधिकारी […]

जमशेदपुर : फर्जी सिम से ओटीपी लेकर (यूआइडी अॉप्शन से) एक साल से अधिक समय से राशन का गोलमाल करने वाले सभी सात पीडीएस डीलर की दुकानों का लाइसेंस रद्द करने का आदेश डीसी अमित कुमार ने दिया है. डीसी ने सभी दुकानों के राशन कार्ड की भी जांच करने का आदेश जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार को दिया है. डीसी अमित कुमार ने बताया कि यह गंभीर मामला है.
कालाबाजारी करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज होगी और गड़बड़ी करने वाला कोई नहीं बचेगा. जांच के बाद राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(7 एसी की धारा समेत अन्य धारा) के तहत कार्रवाई की जायेगी. पूर्वी सिंहभूम में बड़े घोटाले की आशंका.
पूर्वी सिंहभूम में खाद्यान्न गोलमाल का खुलासा होने के बाद राज्य के विभिन्न शहरों में गेहूं, चावल व केरोसिन की कालाबाजारी की आशंका बनने लगी है. जिले में 1200 से अधिक पीडीएस दुकानें है. इसमें अधिकांश में 50-150 फर्जी राशन कार्ड होने की बात की जा रही है.
डीसी ने बताया कि जिले में 4.50 लाख (4 लाख पीएचएच अौर 50 हजार सफेद श्रेणी के) राशन कार्ड में अहर्ता वाले को ही राशन बनाने अौर उससे खाद्यान्न अौर केरोसिन उठाव करना था, लेकिन कोटा से ज्यादा राशन कार्ड बन जाने के बाद भी लोगों के द्वारा राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन देने की बात सामने आने पर शपथ पत्र भरकर जमा करने का मौका दिया था, लेकिन अब कोई मौका नहीं दिया जायेगा.
ये सात पीडीएस दुकानदार गये हैं जेल
रोहित गुप्ता, सोनारी
मोहम्मद मोनाहिर, खूंटाडीह
मोहम्मद मोदस्सर, जुलसलाई
मोहम्मद तनबीर, जुगसलाई
सुरेश रविदास, बागबेड़ा
अशोक चक्रवर्ती, सीतारामडेरा
राजेंद्र प्रसाद, मानगो
फर्जी नाम से सिम कार्ड पर ओटीपी के माध्यम से राशन उठाव करने अौर कालाबाजारी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिये गये थे. जमशेदपुर में कार्रवाई शुरू की गयी है. गड़बड़ी की सूक्ष्म जांच अौर कार्रवाई से स्थित पूरी स्थिति स्पष्ट हो जायेगी.
सरयू राय, मंत्री, खाद्य आपूर्ति विभाग.
शहर के पांच थानों में मामला दर्ज
जमशेदपुर. फर्जी सिमकार्ड से अनाज की कालाबाजारी करनेे के मामले में पांच मामले अलग-अलग थानों में दर्ज किये गये है. सिदगोड़ा थाना में बागुनहातु रोड नंबर पांच तिलकनगर निरासी सचिन कुमार दास के खिलाफ फर्जी दस्तावेज पर सिमकार्ड जारी कर बेचने का मामला दर्ज किया गया है. सचिन के पास से तीन मोबाइल फोन व 133 सिमकार्ड बरामद किया है.
सोनारी थाना में जन वितरण दुकानदार पंचवटीनगर नवासी रोहित गुप्ता और खूंटाडीह के मो मोनाहिर के खिलाफ फर्जी सिम से ओटीपी लेकर कालाबाजारी करने का मामला दर्ज किया गया है.
रोहित के पास से 63 फर्जी सिम, एक लेपटॉप, एक टेब व एक मोबाइल बरामद किया गया है. जुगसलाई थाना में महतोपाड़ा रोड हिलव्यू एरिया निवासी मो. मोदस्सर उर्फ सोनू, इस्लामनगर का मो. तनवीर और बागबेड़ा नया बस्ती निवासी सुरेश रविदास उर्फ बिठल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
मो. मोदस्सर के पास 76 सिम, मो. तनबीर के पास 28 सिम व सुरेश रविदास के पास से 20 सिम बरामद किया गया है. चौथा मामला सीतारामडेरा थाना में न्यू सीतारामडेरा निवासी अशोक चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज किया गया है. अशोक के पास पुलिस ने 29 सिम बरामद किये. पांचवां मामला उलीडीह थाना में उलीडीह टैंक रोड विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें