Advertisement
नौ युवकों ने चाकू दिखाकर की थी डकैती, तीन गिरफ्तार
जमशेदपुर : बर्मामाइंस वीणा रोड स्थित क्वार्टर नंबर एल04/40 के आउट हाउस में रहने वाले ए श्रीनिवास राव और उनकी पत्नी को चाकू का भय दिखाकर डकैती को अंजाम नौ युवकों ने दिया था. डकैत दो लाख के जेवर लूटने में सफल रहे थे. कुछ युवकों ने नकाब पहन रखा था. पुलिस ने डकैती में […]
जमशेदपुर : बर्मामाइंस वीणा रोड स्थित क्वार्टर नंबर एल04/40 के आउट हाउस में रहने वाले ए श्रीनिवास राव और उनकी पत्नी को चाकू का भय दिखाकर डकैती को अंजाम नौ युवकों ने दिया था. डकैत दो लाख के जेवर लूटने में सफल रहे थे. कुछ युवकों ने नकाब पहन रखा था.
पुलिस ने डकैती में शामिल रोबन बंकिरा उर्फ मारंग (एल-3/16), अशोक संकारी उर्फ गाडू (चून्ना भट्ठा) तथा एफसीआइ रोड निवासी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया है. तीनों के पास से तीन चाकू, घटना में प्रयुक्त मास्क, दस्ताना व गमछा तथा दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
बीओसी कंपनी में चोरी की घटना में विफल होने के बाद लौट रहे सभी युवक ए श्रीनिवास राव के घर में घुसे और घटना को अंजाम दिया. गिरोह का सरगना भोकू के पास डकैती का सारा सामान है. पुलिस फरार भोकू के अलावा राजा, विकास व अन्य की तलाश में छापेमारी कर रही है. यह जानकारी एसएसपी अनूप बिरथरे ने पत्रकारों से बातचीत में दी. उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर की रात सभी युवक कंपनी में लोहा चोरी करने गये थे.
वहां से सुरक्षाकर्मियों ने भगा दिया. निराश होकर सभी घर लौट रहे थे. इस बीच श्रीनिवास राव के घर का बाउंड्रीवाल कूदकर अंदर घुसे और घटना को अंजाम दिया. क्वार्टर में रहने वाले की पत्नी ने शोर मचाया, जिसके बाद सभी भाग गये. इस मौके पर एसपी सिटी प्रभात कुमार, सिटी डीएसपी अनुदीप सिंह, बर्मामाइंस थानेदार रामयस प्रसाद मौजूद थे.
भोकू के घर बनी थी योजना, पहले पकड़ाया रॉबिन : पुलिस के मुताबिक चोरी की घटना में विफल होने के बाद सभी युवक लौट रहे थे. लौटते वक्त ए श्रीनिवास के घर के लोगों को जगा देखा. सभी भोकू के घर चूना भट्ठा पहुंचे. वहां डकैती की योजना बनायी और फिर रात 1.30 बजे के लगभग घटना को अंजाम देने पहुंचे.
पुलिस ने सबसे पहले बीएमएम स्कूल कैंपस से रोबिन बंकिरा को पकड़ा था. रोबिन के निशानदेही पर अशोक व दीपक तक पुलिस पहुंची. पुलिस को पूछताछ में रोबिन ने बताया कि घटना से पहले उसने बर्मामाइंस बाजार के एक दुकान से चार चाकू खरीदा था. डकैती करने के बाद चाकू को झाड़ी में फेंक दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement